Corona vaccine news : रूस द्वारा बनाए जा रहे कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रूस ने इस वैक्सीन को भारत के साथ साझा करने पर सहमति दे दी है. रूस के इस फैसले के बाद भारत अब स्पूतनिक वैक्सीन का ट्रायल भारत में करेगा, जिसके बाद अगर सब सही रहा तो भारत इस वैक्सीन का प्रयोग भी करेगा.
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार रूसी राजदूत ने कल भारत के अधकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद इसपर फैसला किया गया है. वहीं भारतीय राजदूत रूस में इस वैक्सीन के बारे में जानकारी लेगें. बताया जा रहा है कि आगे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
वहीं इससे पहले, रूस के कोरोना वैक्सीन पर एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, यदि वैक्सीन सफल रहा, तो हमें गंभीर रूप से देखना होगा कि क्या यह सुरक्षित और प्रभावी है. उन्होंने कहा, भारत में वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन की क्षमता है. वहीं रूस ने कोरोना की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है. इसकी घोषणा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कर दी है. इधर रूस की समाचार एजेंसी के मुताबिक रूस ने दुनिया की सबसे पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर करवा लिया है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन का ट्रायल आज- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाए जा रहे कोरोना वैक्सीन को लेकर आज दूसरे फेज का ट्रायल 14 जगहों पर किया जाएगा. अगल यह ट्रायल सक्सेस रहा तो भारत में सितबंर के अंत तक कोरोना वैक्सीन आने की पूरी संभावना है. बता दें कि इसी महीने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीए) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी दी थी.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 31 लाख को पार कर गई. वहीं बीते 24 घंटे में तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,68,27,520 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,25,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
Posted By : Avinish Kumar Mishra