21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 विमानों से 6300 भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जायेगा, ‘ऑपरेशन गंगा’ पर PM मोदी, राहुल ने कही ये बात

Russia Ukraine Crisis: 2 मार्च से रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 21 विमान और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से 4 विमान भारतीय नागरिकों को लेकर लौटेंगे. पोलैंड के जेजॉ से भारतीयों को लाने के लिए 4 उड़ानें और स्लोवाकिया के कोसिसे से एक उड़ान संचालित की जायेगी.

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) अभियान चला रखा है. बताया गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में फंसे लोगों को 31 उड़ानों के जरिये 6,300 से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया जायेगा. इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के बढ़ते सामर्थ्य की निशानी करार दिया है, तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि सरकार को यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने (Evacuation of Indian Students Stranded in Ukraine) की स्पष्ट रणनीति के बारे में उनके परिवारों को बताना चाहिए.

6300 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जायेगा

युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine Crisis) के पड़ोसी देशों के लिए 31 निकासी उड़ानें संचालित की जायेंगी और पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में फंसे 6,300 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जायेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत ये उड़ानें ‘एयर इंडिया’ (Air India), ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express), ‘इंडिगो’ (Indigo), ‘स्पाइजेट’ (Spicejet) और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा संचालित की जायेंगी.

बुखारेस्ट से आयेंगे 21 विमान

सूत्रों ने बताया कि 2 मार्च से रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 21 विमान और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से 4 विमान भारतीय नागरिकों को लेकर लौटेंगे. पोलैंड के जेजॉ से भारतीयों को वापस लाने के लिए 4 उड़ानें और स्लोवाकिया के कोसिसे से एक उड़ान संचालित की जायेगी. भारतीय वायु सेना बुखारेस्ट से भारतीयों को वापस लायेगी. उन्होंने बताया कि 2 मार्च से 8 मार्च के बीच कुल 31 उड़ानें संचालित की जायेंगी.


किस विमान की कितनी क्षमता

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ और ‘स्पाइसजेट’ के विमानों में लगभग 180 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि ‘एयर इंडिया’ और ‘इंडिगो’ के विमान क्रमशः 250 और 216 यात्रियों को ला सकते हैं. ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ कुल 7 उड़ानों को संचालित करेगा जबकि ‘स्पाइसजेट’ 4, ‘इंडिगो’ 12 और ‘एयर इंडिया’ 4 उड़ानें संचालित करेगा.

Also Read: Russia-Ukraine War: कर्नाटक के छात्र की यूक्रेन के खारकीव में मौत, पीएम मोदी ने नवीन के पिता से की बात
कहां से कौन सा विमान भड़ेगा उड़ान

‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ और ‘एयर इंडिया’ के विमान बुखारेस्ट से उड़ान भरेंगे, जबकि ‘इंडिगो’ बुखारेस्ट, बुडापेस्ट और जेजॉ से 4 उड़ानें संचालित करेगी. ‘स्पाइसजेट’ बुखारेस्ट से 2, बुडापेस्ट से 1 और स्लोवाकिया के कोसिसे से 1 उड़ान का संचालन करेगी.

24 घंटे में 1,377 लोगों को निकाला गया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटों में 6 उड़ानें संचालित की गयीं. इनमें पोलैंड से रवाना हुई पहली उड़ान भी शामिल है. यूक्रेन में फंसे 1,377 से अधिक भारतीय इसमें सवार हैं. रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद, भारत ने 26 फरवरी से युद्ध ग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे अपने करीब 14 हजार नागरिकों को निकालने के लिए निकासी अभियान की शुरुआत की थी.

Also Read: Ukraine Russia War: यूक्रेन में भारत बनेगा संकटमोचक! पीएम मोदी ने की 25 मिनट तक पुतिन से बात
भारत के बढ़ते सामर्थ्य की निशानी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को कहा कि उनकी सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से कई हजार नागरिकों को ऑपरेशन गंगा के तहत वापस ला चुकी है. अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया में जो हालात बने हैं, वह आप देख रहे हैं. यह भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं.

कई हजार नागरिकों को वहां से वापस लाया गया

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से वापस लाया जा चुका है. इस मिशन को गति देने के लिए हमारी सरकार ने अपने चार मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है. संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना, वायु सेना को भी लगा दिया गया है.

छात्रों की वापसी पर राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र को रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने की अपनी स्पष्ट रणनीति के बारे में उनके परिवारों को बताना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘और त्रासदी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा कि अब तक कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं? कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं? हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकासी योजना क्या है?’ राहुल गांधी ने कहा, ‘इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी जिम्मेदारी है.’

Also Read: Russia-Ukraine War: यूक्रेन के किसान ने ट्रैक्टर से कर ली रूस की सेना के टैंक की ‘चोरी’, Video Viral
12000 भारतीय छात्र यूक्रेन से निकले

विदेश सचिव हर्षवर्द्धन शृंगला ने मंगलवार की रात को बताया था कि करीब दो हजार भारतीय नागरिक अभी तक सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं, जबकि चार से पांच हजार भारतीयों को वापस लाने की तैयारी जारी है. कहा कि यूक्रेन में करीब 20,000 भारतीय छात्र थे. उन्होंने कहा कि तब से यूक्रेन से करीब 12,000 लोग निकल गये हैं, जो यूक्रेन में भारतीयों की कुल संख्या का करीब 60 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, ‘शेष 40 प्रतिशत में से करीब आधे लोग खारकीव-सुमी में संघर्ष वाले क्षेत्र में हैं और शेष आधे लोग या तो यूक्रेन की पश्चिमी सीमा पर पहुंच गये हैं या पहुंच रहे हैं. अन्य शब्दों में कहें, तो वे संघर्ष क्षेत्र से मुख्य रूप से बाहर हैं यानी खतरे से बाहर हैं.’

बुखारेस्ट से 218 भारतीयों को लेकर नयी दिल्ली पहुंचा विशेष विमान

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 9वीं उड़ान यूक्रेन में फंसे 218 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार देर रात नयी दिल्ली पहुंची. उड़ान यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के भारत सरकार के अभियान का हिस्सा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि भारत सरकार यूक्रेन से हर भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है.

Also Read: Russia-Ukraine War: यूक्रेन के दूत ने रूस-यूक्रेन युद्ध को राजपूतों के खिलाफ मुगलों के नरसंहार से जोड़ा
यूक्रेन के लिए राहत सामग्री लेकर वायुसेना का विमान रोमानिया रवाना

भारतीय वायुसेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान यूक्रेन के वास्ते राहत सामग्री लेकर बुधवार को सुबह रोमानिया के लिए रवाना हो गया. विमान में रोमानिया से उन भारतीय नागरिकों को वापस लाये जाने की भी उम्मीद है, जो युद्धग्रस्त यूक्रेन से किसी तरह सीमा पार करके रोमानिया पहुंचने में सफल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि रोमानिया के लिए तड़के एक विमान रवाना हुआ. भारत ने मानवीय सहायता के तौर पर यूक्रेन को पोलैंड के रास्ते दवाओं और अन्य राहत सामग्री की पहली खेप मंगलवार को भेजी थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें