भारत में यूक्रेन के राजदूत बोले- 4 लाख लोग छोड़ चुके देश, लगभग 5300 रूसी सैनिकों ने गंवाई जान
Russia Ukraine War यूक्रेन ने रूस को पिछले चार दिनों से कीव के बाहर रोक कर रखा है. इन बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है.
Russia Ukraine War यूक्रेन ने रूस को पिछले चार दिनों से कीव के बाहर रोक कर रखा है. फिलहाल यूक्रेन में भीषण तबाही का आलम है. इन बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है. अगर जंग जारी रहा तो यह आंकड़ा 70 लाख तक पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि सीमा पर बहुत लंबी कतारें है.
हर दिन चरमरा रही है रूसी अर्थव्यवस्था
यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने कहा कि बहुत सारे नागरिक हताहत हो रहे हैं। हमारे मंत्रालय की आधिकारिक जानकारी के अनुसार रूसी शांति-संघर्ष अभियान के परिणामस्वरूप पहले ही बम विस्फोटों, गोलाबारी आदि से 16 बच्चे मारे जा चुके हैं. डॉ. इगोर पोलिखा ने कहा कि कल रूस के हवाई जहाजों के लिए यूरोप के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था. रूसी अर्थव्यवस्था हर दिन चरमरा रही है. रूस हताहत हो रहा है. लगभग 5,300 रूसी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है.
I'm having the same info which the Indian officials have. India's priority is to evacuate students, our priority is to stop the war & exert pressure on Russia. I'm in regular contact with Indian officials, both countries want peace: Dr Igor Polikha, Ambassador of Ukraine to India pic.twitter.com/tCBDkYSj1U
— ANI (@ANI) February 28, 2022
हमारी प्राथमिकता युद्ध को रोकना और रूस पर दबाव बनाना है
भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ने कहा कि मेरे पास वही जानकारी है जो भारतीय अधिकारियों के पास है. भारत की प्राथमिकता छात्रों को निकालना है, हमारी प्राथमिकता युद्ध को रोकना और रूस पर दबाव बनाना है. मैं भारतीय अधिकारियों के नियमित संपर्क में हूं, दोनों देश शांति चाहते हैं. इगोर पोलिखा ने आगे कहा हम अपने सभी विदेशी साझेदारों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव डालें. आज हमारा प्रतिनिधिमंडल पहले दौर की शांति वार्ता करने गया था. शांति वार्ता के दौरान भी लगातार गोलाबारी, बमबारी हुई है.
रूस और यूक्रेन का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंची
इधर, रूस और यूक्रेन का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंच चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है. बेलारूस (Belarus) रूस-यूक्रेन के बीच (Russia Ukraine Talks) वार्ता करने वाला है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
Also Read: Ukraine से करीब 1000 भारतीयों को निकाला गया, विदेश सचिव ने दी ‘ऑपरेशन गंगा’ के बारे में जानकारी