12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी का PM को पत्र, यूक्रेन के भारतीय छात्रों को देश के मेडिकल कॉलेजों में समायोजित करने की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की चीफ ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उनसे तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.

Russia Ukraine Crisis Updates पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में ममता बनर्जी उनके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए उन्हें यूक्रेन के छात्रों (Indian Students in Ukraine ) को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप और देश के निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए समायोजित करने और अनुमति देने के लिए सुझाव प्रदान किया है.

यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों से मिली ममता

इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वापस लौटे भारतीय छात्रों के लिए पश्चिम बंगाल के मेडिकल और इंजीनियरिंग के कॉलेजों में पढ़ाई की व्यवस्था करने का एलान किया. ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसे छात्रों को फीस में भी रियायत दी जाएगी. बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में सीएम ममता बनर्जी ने यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों की समस्या भी सुनी.


मेडिकल काउंसिल को छात्रों की समस्या से कराया जाएगा अवगत

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वे इस बाबत मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखेंगी, ताकि यूक्रेन से स्वदेश लौटे भारतीय छात्रों को पढ़ने की व्यवस्था की जाए. साथ ही मेडिकल सीट की संख्या बढ़ाने की भी फरियाद करेंगी. उन्होंने कहा कि भारतीय छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मेडिकल कमीशन से बंगाल के अधिकारी मुलाकात करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि यह युद्धकालीन व्यवस्था है और यह वर्तमान व्यवस्था को प्रभावित नहीं करेगा.

रूस और यूक्रेन के बीच तीन हफ्ते से जारी है जंग

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन हफ्ते से जंग जारी है. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस की सरकार के साथ वार्ता से उम्मीद जग रही है. हालांकि, अबतक किसी भी सहमति पर नहीं पहुंचा जा सका है. यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों की मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस की मांगें बढ़ रही हैं. दोनों पक्षों की बुधवार को बाद में फिर से बातचीत होने की उम्मीद है. जेलेंस्की ने वीडियो के माध्यम से राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि कोशिशों की अब भी जरूरत है, संयम की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी युद्ध का अंत समझौते के साथ होता है.

Also Read: सोनिया गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाने पर भड़के अधीर रंजन चौधरी, कहा- कपिल सिब्बल कहां के नेता?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें