Russia Ukraine War: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाया जाएगा भारत
यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना के हमलों के कारण वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीयों को यूक्रेन से वापस देश वापस लाने का काम लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम प्रतिबद्ध हैं कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जाएगा.
Russia Ukraine War News यूक्रेन के शहरों पर रूसी सेना के हमलों के कारण वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच अब आमने सामने की जंग हो रही है. इस बीच, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया जारी है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीयों को यूक्रेन से वापस भारत लाने का काम लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रतिबद्ध हैं कि यूक्रेन में जितने भी भारतीय हैं, उन्हें सुरक्षित भारत लाया जाएगा. सभी सरकारी खर्च पर भारत लाए जाएंगे.
यूक्रेन-रूस में चल रहे वार में भारत शांति का पक्षधर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में भारत शांति का पक्षधर है. बलिया जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा के मामले में भारत आत्मनिर्भर बनेगा और आगामी दस साल में ऐसे हालात हो जायेंगे कि भारत युद्ध सामग्रियों का आयातक देश होने के बजाय निर्यातक देश हो जायेगा.
All the Indians stranded in Ukraine will be brought back to the country at the government's expense. We have decided to increase the number of flights to neighbouring countries of Ukraine with their permission for this purpose: Defence Minister Rajnath Singh#UkraineRussiaCrisis pic.twitter.com/F88ab4XiX2
— ANI (@ANI) February 27, 2022
यूक्रेन मामले में पीएम मोदी की भूमिका की दुनिया भर में हो रही प्रशंसा
राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है. भारत शांति का पुजारी है और भारत ने कभी भी किसी दूसरे देश पर आक्रमण नहीं किया और न ही किसी दूसरे देश की भूमि पर कब्जा किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद कमजोर भारत की छवि दुनिया भर में बदली है और भारत की ताकत बढ़ी है तथा दुनिया में अब सन्देश चला गया है कि भारत को अब कोई छेड़ेगा तो भारत उसे नहीं छोड़ेगा.