Russia Ukraine War: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती को लेकर किए गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार रूसी सेना में भर्ती 69 भारतीय नागरिकों के सेवा से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है. कई मामलों में ऐसे संकेत मिले हैं कि भारतीय नागरिकों को गुमराह करके उन्हें सेना में भर्ती किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष उठाया था. जयशंकर ने सदन में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि सरकार ने रूसी सेना में भारतीय नागरिकों की भर्ती और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में नागरिकों की साइबर अपराध तस्करी के मुद्दों को गंभीरता से लिया है. देखें ये वीडियो
लोकसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने जो बताया उसके अनुसार, रूसी सेना में कुल 91 भारतीय नागिरकों के भर्ती होने की जानकारी मिली है. इनमें से 8 की मौत हो चुकी जबकि 14 को छुट्टी दे दी गई है या वापस भेज दिया गया है और 69 नागरिकों के रूस की सेना से बाहर आने का इंतजार है. जयशंकर ने कहा कि हम इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से लेते हैं…मैंने खुद इसे कई बार रूसी विदेश मंत्री के सामने उठाया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी पिछले महीने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर बात की थी.
Read Also : Russia US Tensions: व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- जर्मनी में मिसाइल किया तैनात तो देंगे मुंहतोड़ जवाब