Russia Ukraine War: PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बातचीत, यूक्रेन मुद्दे पर हुई चर्चा

Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी इस बात को दोहराया कि वार्ता और कूटनीति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.

By Samir Kumar | December 16, 2022 4:32 PM

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर से हमला करना शुरू कर दिया है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के दौरान अपनी इस बात को दोहराया कि वार्ता और कूटनीति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.

जी-20 की अध्यक्षता के बारे में पीएम मोदी ने पुतिन को दी जानकारी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को G-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला. अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ऊर्जा, व्यापार और निवेश, रक्षा सहयोग के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.

रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी

बताते चलें कि यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच रूस ने कई बार परमाणु हमले की धमकी दी है. बीते दिनों राष्ट्रपति पुतिन ने परमाणु हमले को लेकर एक बार फिर धमकी दी थी. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की पुतिन की परोक्ष धमकी के बाद मोदी-पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन रद्द करने का फैसला लिया गया. हालांकि, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पीएम मोदी के रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक से इनकार करने के बारे में रिपोर्ट एक गलतफहमी है.

पीएम मोदी ने कहा था, यह युद्ध का युग नहीं

इससे पहले, समरकंद में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) से इतर पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है. इस बारे में आपसे फोन पर बात करता रहा हूं. पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब देते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि मैं यूक्रेन में संघर्ष पर आपकी स्थिति जानता हूं. आपकी चिंताओं के बारे में जो आप लगातार व्यक्त करते हैं. हम इसे जल्द से जल्द रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.

Also Read: Parliament: भारत 2025 के आखिर तक क्षय रोग से मुक्त हो जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

Next Article

Exit mobile version