Russia Ukraine War News Updates भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergey Lavrov) से दिल्ली में मुलाकात की. रूसी विदेश मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात ऐसे वक्त हो रही है, जब रूस से कच्चे तेल और अन्य सामानों की आपूर्ति को लेकर भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव जा रहा है. बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच भी मुलाकात हुई थी.
पीएमओ के मुताबिक, रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें चल रही शांति वार्ता भी शामिल है. बताया गया कि रूस के विदेश मंत्री मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में जारी हिंसा की शीघ्र समाप्ति के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया. पीएमओ के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्री ने दिसंबर 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों की प्रगति पर प्रधानमंत्री को भी अपडेट किया.
Russian Foreign Minister Sergey Lavrov was received by Prime Minister Narendra Modi during his official visit to India
(Pic courtesy: Twitter handle of Ministry of Foreign Affairs of Russia) pic.twitter.com/ykBPI3drDf
— ANI (@ANI) April 1, 2022
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी और लावरोव के बीच करीब 40 मिनट मुलाकात चली. हालांकि, पीएम मोदी ने पिछले दो हफ्तों में ब्रिटेन, चीन, ऑस्ट्रिया, ग्रीस या मैक्सिको से आए किसी भी मंत्री से कोई मुलाकात नहीं की है. लावरोव ने शुक्रवार को पहले कहा था कि वो राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का एक व्यक्तिगत संदेश प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाना चाहते हैं. लावरोव ने कहा था कि राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी नियमित संपर्क में रहते हैं और मैं लौटकर राष्ट्र्रपति पुलिन को वार्ता के बारे में जानकारी दूंगा. उन्होंने पीएम मोदी को अपनी ओर से सम्मान दिखाया है और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनका संदेश प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का मौका मिलने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं.
इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी. दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई थी. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने विदेश मंत्री की मुलाकात के पहले कहा था कि अगर भारत कुछ भी रूस से खरीदना चाहता है तो उनका देश आपूर्ति पर विचार करने को तैयार है. उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर भारत की मध्यस्थता के सवाल पर कहा कि भारत एक जिम्मेदार देश है.
Also Read: Russia Ukraine War: अमेरिकी चेतावनी के बीच रूस का ऐलान, भारत जो भी चाहे हम सप्लाई करने को तैयार