Russia-Ukraine war : यूक्रेन से भारतीयों की वापसी और तेज होगी, कल दिल्ली पहुंचेगा सात विमान
यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार तत्पर है. ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक नौ विमान भारतीय छात्रों को लेकर स्वदेश आ चुका है
Russia-Ukraine war news : यूक्रेन पर रूसी हमले के छठे दिन आज एक भारतीय युवक नवीन शेखरप्पा की गोलीबारी में मौत हो गयी है जिसके बाद भारतीयों में अपने बच्चों को लेकर डर बढ़ गया है. इस बीच यह खबर आ रही है कि कल यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर सात विमान दिल्ली पहुंचेगा.
कल सात विमान दिल्ली पहुंचेगा
यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार तत्पर है. ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक नौ विमान भारतीय छात्रों को लेकर स्वदेश आ चुका है. आज शाम हंगरी से इंडिगो का एक विमान 216 भारतीयों को लेकर उड़ान भरेगा और कल सुबह 7.20 पर वह दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरेगा. इसके अलावा दिनभर भारतीय विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली आता रहेगा.
7 flights to land in Delhi tomorrow carrying stranded Indians from Ukraine
Read @ANI Story | https://t.co/4621n59ds3#IndiansInUkraine #RussiaUkraineConflict #OperationGanga pic.twitter.com/e5sqFLjEkM
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2022
20 विमान भारतीयों को निकालने में जुटे
एएनआई न्यूज के अनुसार भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए 20 विमानों को लगाया है. यह विमान एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान को इस काम में लगाया है.
चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देश गये
भारत सरकार ने अपने चार मंत्री को यूक्रेन से लगे देशों में भी भेजा है ताकि भारतीयों की यूक्रेन से निकासी सहजता से संभव हो सके. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जनरल वीके सिंह, माधव राव सिंधिया, किरण रिजिजू भारतीयों की वापसी में जुटे हैं.
Also Read: Russia-Ukraine War: कर्नाटक के छात्र की यूक्रेन में मौत, खारकीव में हुई भीषण गोलीबारी में गयी जान
नौ हजार अधिक भारतीय यूक्रेन से निकाले गये
अबतक 9000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन से निकाले जा चुके हैं. सैंकड़ों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है, ताकि उनकी सुरक्षित निकासी हो सके.यूक्रेन में फंसे भारतीयों में अधिकतर स्टूडेंट्स हैं. जबकि काफी संख्या में अब सुरक्षित क्षेत्रों में हैं
भारतीयों की निकासी को सर्वोच्च प्राथमिकता
सीसीएस की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों की निकासी को सर्वोच्च प्राथमकिता दी है.भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए विपक्षी दल भी लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं.
भारत ने की रूस और यूक्रेन से मार्ग की मांग
भारत सरकार ने रूस और यूक्रेन से सुरक्षित मार्ग देने की मांग की है. हम अपने बच्चों को निकालने में सक्षम हैं, जहां भी संघर्ष हो रहा है वहां से हमारे बच्चों को निकालने के लिए सुरक्षित मार्ग दी जाये.
स्पाइसजेट का एक विमान किरण रिजिजू को लेकर स्लोवाकिया रवाना
स्पाइसजेट का एक विमान आज दोपहर 3.30 बजे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को लेकर स्लोवाकिया रवाना हो गया है. आज शाम यह विमान वहां पहुंचेगा और वहां से भारतीयों को लेकर कल दिल्ली पहुंचेगा.