19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आ सकते हैं रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन

नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आ सकते हैं. रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि, G20 सम्मेलन में पुतिन शामिल हो सकते हैं.

नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत या सकते हैं. इस बारे में रूस ने एक बयान दिया है जिसमें कहा गया कि, इस बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है, वहीं पुतिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह पूछे जाने पर कि भारत में होने वाले शिखर सम्मेलन में क्या पुतिन भाग ले सकते हैं, पेस्कोव ने कहा, ‘‘इससे इनकार नहीं किया जा सकता.’’

ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की तारीख आगे बढ़ाई गई 

पेस्कोव ने आगे कहा कि, ‘रूस ने जी-20 के फ्रेमवर्क में पूरी तरह से हिस्सा लेना जारी रखा है. रूस का आगे भी यही इरादा है. लेकिन फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.’ वहीं हर साल रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे भी यह संकेत मिल रहा है कि पुतिन जी-20 में हिस्सा ले सकते हैं.

पिछले साल जी-20 में शामिल नहीं हुए थे पुतिन

इंडोनेशिया के बाली में पिछले साल हुए जी20 नेताओं के मंच पर रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उसके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया था. पुतिन 2020 और 2021 में डिजिटल तरीके से जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था. जी20 के सदस्य देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होना है. इसमें जी-20 में शामिल देशों के शीर्ष राजनेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हो रहे इस बैठक में पुतिन के शामिल होने को विशेष महत्व दिया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें