United Nations Security Council Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की परिचर्चा की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से होगा और इसमें समुद्री सुरक्षा पर चर्चा होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कल समुद्री सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भाग लेंगे.
वहीं, पीएमओ की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि इस परिचर्चा में यूएनएससी के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और वहां की सरकारों के शामिल होने की संभावना है. इसमें संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी और प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के भी शामिल होने की संभावना है. कहा गया है कि कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.
Russian President Vladimir Putin to participate at the United Nations Security Council meeting on maritime security on Monday. Prime Minister Narendra Modi will preside over the meet.
— ANI (@ANI) August 8, 2021
India is the chair of the UNSC this month.
(File photos) pic.twitter.com/DkUqtPo6jO
यूएनएससी की खुली परिचर्चा के केंद्र में समुद्री अपराध और इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना होगा. इससे पहले भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने समुद्री सुरक्षा और समुद्री अपराध के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है और कई प्रस्ताव पारित किए हैं. हालांकि, यह पहली बार होगा कि इस विषय पर उच्च स्तरीय और खुली चर्चा गहन तरीके से होगी. पीएमओ ने कहा कि कोई एक देश समुद्री सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की चिंता नहीं कर सकता.
Also Read: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में 10वीं और 12वीं के लिए 9 अगस्त से खुलेंगे स्कूल