Prime Minister of Bharat: मोरक्को के मंत्री ने पीएम मोदी को ऐसा कहकर फिर छेड़ दी इंडिया बनाम भारत पर चर्चा

Prime Minister of Bharat: वाइब्रेंट गुजरात समिट को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं और अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है.

By ArbindKumar Mishra | January 10, 2024 4:57 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण का बुधवार को उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने आये मोरक्को के मंत्री Ryad Mezzour ने अपने संबोधन में पीएम मोदी को प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत बताया. जब Ryad Mezzour ने ऐसा बोला, तो कार्यक्रम में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराने लगे. Ryad Mezzour के संबोधन के बाद सोशल मीडिया में Prime Minister of BHARAT तेजी से ट्रेंड करने लगा.

पिछले साल ‘इंडिया’ शब्द के स्थान पर भारत किए जाने की हुई थी मांग

दरअसल पिछले साल राष्ट्रपति भवन में जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रि भोज के निमंत्रण कार्ड में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था. जिसपर जमकर हंगामा हुआ था. I.N.D.I.A गठबंधन ने इसे राज्यों के संघ पर हमला करार दे दिया था. उसके बाद इंडिया शब्द को हटाकर भारत किए जाने की चर्चा तेज हो गई थी.

भारत को स्थिरता के महत्वपूर्ण स्तंभ, भरोसेमंद मित्र, वृद्धि के इंजन के रूप में देखा जा रहा है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दुनिया भारत को स्थिरता के एक महत्वपूर्ण स्तंभ, एक भरोसेमंद दोस्त, वैश्विक अर्थव्यवस्था के वृद्धि के एक इंजन, समाधान खोजने के लिए प्रौद्योगिकी के एक केंद्र और प्रतिभाशाली युवाओं के ‘पावरहाउस’ के रूप में देखती है. उन्होंने यह भी कहा कि तेजी से बदलती विश्व व्यवस्था में भारत ‘विश्वमित्र’ के रूप में आगे बढ़ रहा है. ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन’ के 10वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने कहा कि सभी प्रमुख रेटिंग एजेंसियों की राय है कि भारत अगले कुछ साल में दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा.

Also Read: गौतम अदाणी गुजरात में करेंगे दो लाख करोड़ का निवेश, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बन सकता विकसित राष्ट्र

आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : मोदी

PM मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था. आज सभी प्रमुख एजेंसियों का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा. दुनिया भर के लोगों को अपना विश्लेषण करने दीजिए, लेकिन यह मेरी गारंटी है कि ऐसा होगा.

भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा

वाइब्रेंट गुजरात समिट को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं और अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है. जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है. यह 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृतकाल है. इस अमृतकाल में यह पहली वाइब्रेंट गुजरात समिट हो रही है इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version