18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

S. Somanath बने नए ISRO चीफ, रॉकेट इंजीनियरिंग के साथ-साथ इन विषयों के हैं एक्सपर्ट

एस. सोमनाथ (S. Somanath) को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का नया चीफ बनाया गया है. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक एस. सोमनाथ रॉकेट तकनीक और एयरोस्पेस इंजीनियर हैं.

ISRO के प्रमुख वैज्ञानिक और विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर(VSSC) के निदेशक एस. सोमनाथ (S. Somanath) को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का नया चीफ बनाया गया है. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक एस. सोमनाथ रॉकेट तकनीक और एयरोस्पेस इंजीनियर हैं. इससे पहले एस. सोमनाथ ने तिरुवनंतपुरम के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर में निदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं. इसरो के रॉकेट के डेवलेवमेंट में इनका खास योगदान रहा है. एस.सोमनाथ व्हीकल डिजाइनिंग के भी विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिजाइन, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स और पाइरोटेक्नीक्स में भी ये एक्सपर्ट हैं.

रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स लॉन्च करने की तकनीक पर कर रहे थे काम: एस.सोमनाथ इसरो चीफ बनने से पहले रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स को सही तरीके से लॉन्च के काम में लगे थे. इसके लिए वो GSAT-6A और PSLV-C41 को बेहतर बनाने में लगे हुए थे. अंतरिक्ष में भारी संचार वाले उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए GSAT-MK11(F09) को अपग्रेड करने का काम कर रहे थे.

Also Read: आज से दूसरी पाली में बंद रहेगा रिम्स का ओपीडी, कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया फैसला

1985 में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर(VSSC) में आए:एस. सोमनाथ ने डिग्री से पहले अपनी शिक्षा एर्नाकुलम के महाराजा कॉलेज से ली है. इसके बाद केरल विश्वविद्यालय के क्विलॉन के टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. जिसके बाद एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) में दाखिला लिया. यहां से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की. बैचलर की डिग्री के बाद ही इन्होंने 1985 विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर(VSSC) ज्वाइन किया था. साल 2018 में VSSC निदेशक बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें