नयी दिल्ली: आजादी के बाद से अब तक भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच कई युद्ध हो चुके हैं. हर युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है. पाकिस्तान ने अपनी सेना में कई नये रक्षा उपकरण को शामिल किया है. पाकिस्तान को रक्षा उपकरणों की सप्लाई चीन करता है. पाकिस्तान ने चीन से HQ-9 नामक एयर डिफेंस मिसाइल खरीदी है. HQ-9 को चीन ने 2001 में बनाया था. वहीं, भारत के पास S-400 ट्रियंफ है, जिसे भारत ने रूस से खरीदा है.
HQ-9 और S-400 इतनी दूरी तक रोक सकता है हमला..
पाकिस्तानी के HQ-9 की अधिकतम गति 4900 किमी प्रति घंटा है, जबकि भारत का रक्षा उपकरण S-400 की अधिकतम गति 17,287 किमी प्रति घंटा है. यानी S-400 दुश्मन के हथियारों को दूर आसमान में ही मार सकता है. स्टॉकहोम पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का S-400 दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है.
दुश्मन की मिसाइलों को इतनी दूर से मार गिरायेगा
चीन ने पाकिस्तान के लिए HQ-9 बनाया है, जिसके तीन वैरिएंट्स हैं. पहला HQ-9, जिसकी ऑपरेशनल रेंज 129 किलोमीटर है. HQ-9A की रेंज 200 किमी और HQ-9B की रेंज 250 से 300 किलोमीटर है. वहीं, भारत का S-400 रूस में निर्मित है. इसके चार वैरिएंट्स हैं. इनकी रेंज 40 किमी, 120 किमी, 200-250 किमी और सबसे अधिक 400 किलोमीटर है. यानी S-400 दूर से ही दुश्मनों के दांत खट्टे कर सकता है.
ऊंचाई पर ही प्राण त्याग देगी दुश्मन की मिसाइलें..
HQ-9 के मुकाबले S-400 ज्यादा ऊंचाई तक मार कर सकता है. पाकिस्तान का रक्षा उपकरण HQ-9 50 किमी की ऊंचाई पर जाकर मिसाइलों को मारकर गिरा सकता है, जबकि भारत की S-400 की रेंज 60 किमी है. भारत किसी भी हालत में दुश्मनों की मिसाइलों को 60 किमी की ऊंचाई पर जाकर मार सकता है.