चीन-पाकिस्तान समेत देश के दुश्मनों की अब खैर नहीं, सरहद पर तैनात हुआ S-400, पस्त कर देना हमलावरों के हौसले
S-400 Air Defense Missile System: चीन पाकिस्तान समेत भारत पर टेढ़ी नजर रखने वाले दुश्मनों की अब खैर नहीं है. भारत का नया डिफेंस सिस्टम पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों समेत उनके हौसलों को भी पस्त कर देगा.
S-400 Air Defense Missile System: चीन पाकिस्तान समेत भारत पर टेढ़ी नजर रखने वाले दुश्मनों की अब खैर नहीं है. भारत का नया डिफेंस सिस्टम पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों समेत उनके हौसलों को भी पस्त कर देगा. क्योंकि देश की सीमा पर तैनात हो गया है एस- 400 (S-400) एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम. जो पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों में तबाही मचा सकता है.
गौरतलब है कि, रूस ने भारत को एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (S-400 Air Defense Missile System) की पहली खेप भेज दी है. खबर है कि भारत दुनिया के सबसे घातक मिसाइलों में एक एस 400 को पंजाब सेक्टर में तैनात कर रहा है. यहां से भारत अपने सबसे बड़े दुश्मन चीन और पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है. इस मिसाइल के जरिए भारत चीन और पाकिस्तान के किसी भी हवाई हमले को बेकार कर सकता है.
चार अलग-अलग मिसाइलों से लैस है एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली: एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली चार अलग-अलग मिसाइलों से लैस है. यह दुश्मन के विमानों, बैलिस्टिक मिसाइलों समेत हमलावर विमानों को तबाह कर सकता है. यह 400 किमी, 250 किमी, 120 किमी और 40 किमी की दूरी पर ही ढेर कर सकता है. जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल 400 सुपर सोनिक और हाइपरसोनिक कैटेगरी की मिसाइलें होती हैं. ये लड़ाकू विमानों, ड्रोन विमान, मिसाइलों के साथ साथ रडार की पकड़ में न आने वाले विमानों को भी बेकार कर सकता है.
3 सेकंड में 2 मिसाइल छोड़ सकता है: एस-400 (S-400) की फायरिंग कैपेबिलिटी बहुत तेज है. इसका लांचर 3 सेकंड में 2 मिसाइल छोड़ सकता हैं. यह 35 किलोमीटर की ऊंचाई तक मार कर सकती हैं. यह लंबी दूरी का रडार एक दर्जन से अधिक टारगेट नेस्तनाबूत कर सकता है. इसकी ट्रैकिंग क्षमता भी करीब 600 किलोमीटर है. इसके अलावा ये बैलिस्टिक मिसाइलों और हाइपरसोनिक मिसाइलों को भी मार गिरा सकता हैं.
Posted by: Pritish Sahay