कोरोना काल में मासिक पूजा के लिए 16 अक्टूबर से खुलेगा सबरीमाला मंदिर, सख्त हैं नियम
सबरीमाला मंदिर (Sabarimala temple ) को पूजा के लिए 16 अक्टूबर से पांच दिनों के लिए खोला जायेगा. इस बात की जानकारी त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड ( Travancore Devasom Board) ने दी. बोर्ड की ओर से यह बताया गया कि कोरोना काल में मंदिर में प्रवेश के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं.
नयी दिल्ली : सबरीमाला मंदिर को पूजा के लिए 16 अक्टूबर से पांच दिनों के लिए खोला जायेगा. इस बात की जानकारी त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड ने दी. बोर्ड की ओर से यह बताया गया कि कोरोना काल में मंदिर में प्रवेश के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं.
बोर्ड ने बताया कि मंदिर को मलयालम महीने Thulam में पांच दिनों के लिए खोला जा रहा है. मंदिर में प्रतिदिन के हिसाब से सिर्फ 250 लोगों की प्रवेश की अनुमति मिलेगी. मंदिर में प्रवेश के लिए कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा. साथ ही मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन लाइन लगायी जायेगी.
Also Read: नवरात्रि पर मोदी सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, रोज कमा सकेंगे एक से दो हजार रुपये
कोरोना काल में मासिक पूजा के लिए सबरीमाला मंदिर को खोला तो गया है लेकि मंदिर के लिए चढ़ाई सिर्फ स्वामी अयप्पा रोड से ही होगी. पूजा में अन्नदानम के लिए पेपर प्लेट की व्यवस्था है और पानी के बोतल के लिए 100 रुपये में स्टील बोलतें लेनी होगी. पूजा के लिए आने वाले भक्त यहां स्नान नहीं कर पायेंगे. स्नान को प्रतिबंधित किया गया है.
Posted By : Rajneesh Anand