Anurag Thakur On PM Modi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ साल में जो कर दिखाया है वह उसने पहले 60 साल में नहीं हो सका. वह चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और केंद्र की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में बोल रहे थे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक देश को तुष्टीकरण और वंशवाद की राजनीति ने घेर रखा था लेकिन प्रधानमंत्री ने तुष्टिकरण और वंशवाद से बाहर निकालकर देश को विकासवाद से जोड़ा है.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण, खेल एवं युवा मामले के मंत्री अनुराग ठाकुर ने और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के जून 2020 से मई 2021 और जून 2021 से मई 2022 तक की अवधि में उनके द्वारा दिए गए भाषणों और संबोधनों में से संकलित कर दो खंडों में रचित पुस्तकों ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ लोकार्पण किया. इन पुस्तकों का प्रकाशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा किया गया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अंतरिक्ष यान उतारने वाले दुनिया के पहले देश हैं. यह हमारे लिए गौरव का पल है. जो 60 साल में नहीं हुआ वह मोदी जी ने सिर्फ आठ साल में कर दिखाया.’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘पिछले 75 साल में देश की लंबी यात्रा को देखें तो तुष्टीकरण और वंशवाद की राजनीति ने घेर रखा था, लेकिन तुष्टीकरण और वंशवाद से बाहर निकालकर देश को विकासवाद की ओर किसी ने जोड़ा है तो प्रधानमंत्री मोदी ने.’’
उन्होंने कहा कि चार करोड़ गरीबों को पक्के मकान बनाकर दे दिए और 12 करोड़ बहनों और परिवारों को शौचालय बनाकर दे दिए. हर गांव तक बिजली पहुंचा दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘80 करोड़ गरीबों को कोविड महामारी के दौरान ढाई साल तक डबल राशन मिला. 12 करोड़ घरों को नल से जल देने का काम मात्र तीन साल में कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ साल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज देने का काम मोदी जी ने किया है.”
उन्होंने यूपीआई और भीम ऐप जैसे ऐप का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल भुगतान की दुनिया में अब सर्वाधिक लेन-देन 46 प्रतिशत भारत में होते हैं. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में 45 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं और अब हितग्राहियों को राशि सीधे बैंक खातों में पहुंचती है. युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत का युवा अब रोजगार देने वाला बन गया है. दुनिया की तुलना में सर्वाधिक एक लाख से अधिक स्टार्टअप भारत में हैं. इनमें से 107 यूनिकार्न बन गए हैं.’’
उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे सस्ता डेटा अब भारत में मिलने के साथ ही देश ने अपनी 5जी तकनीक बना ली है और भविष्य में 6जी तकनीक बनाने वाला है. उन्होंने कहा कि अमृत काल में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने मध्य प्रदेश द्वारा की गई प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि पहले इसे ‘बीमारू’ (पिछड़ा) राज्य कहा जाता था, लेकिन ‘‘(भाजपा) सरकार के गठन’’ के बाद, यह देश के अग्रणी और प्रगतिशील राज्यों में से एक बन गया है.
उन्होंने कहा, ”हमने अपनी मातृभाषा में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है और केवल मध्य प्रदेश में ही मेडिकल की पढ़ाई का पाठ्यक्रम हिंदी में तैयार किया गया है.’’ इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संपूर्ण विश्व इस बात पर एकमत है कि ‘‘यह भारत का दौर है. समस्या कोई भी हो, सारा विश्व समाधान के लिए भारत की ओर देखने लगा है. यह प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता से संभव हुआ है.’’