profilePicture

Bharat Jodo Yatra: सचिन पायलट ने किया दावा, ‘भारत जोड़ो यात्रा में उठाये जा रहे हैं जनता से जुड़े मुद्दे’

उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा ने राज्य में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं लाखों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं.

By Aditya kumar | December 19, 2022 9:46 PM
an image

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोई नकारात्मक बात नहीं कर रहा, बल्कि इस यात्रा में बेरोजगारी व महंगाई जैसे जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जा रहा है. पायलट ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के यहां पहुंचने पर मालाखेड़ा अलवर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा में कोई आरोप नहीं लगा रहा है.. कोई नकारात्मक बात नहीं कर रहा है.. कोई भला बुरा नहीं कह रहा है बल्कि इस यात्रा में लोगों के प्रमुख मुद्दे जैसे बेरोजगारी, महंगाई और समाज में विभाजन आदि उठाये जा रहे हैं.’’

‘इस यात्रा ने राज्य में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए’

साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा ने राज्य में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं लाखों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं.. और यात्रा से ज्यादा इस यात्रा के संदेश से जुड़ रहे हैं.. आज नौजवानों के अंदर जो आक्रोश है.. जो बेरोजगारी है.. जो महंगाई है, जो वादे सरकार करती थी, उन वादों के खिलाफ आज अगर जवाब मांगने की हिम्मत कोई करता है तो वो राहुल गांधी जी कर रहे हैं.’’

Also Read: Corona In China: चीन में कोरोना का कहर, दवाई के लिए भीख मांग रहे लोग! देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
‘भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों को जोड़ने का काम किया’

आगे उन्होंने कहा कि इस भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों को जोड़ने का काम किया और इस यात्रा से विनम्रता, प्यार का, नम्रता का एक पैगाम दिया है, सबको साथ रखने का.. जाति, बिरादरी, धर्म विचारधारा से उठकर लोगों को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यात्रा में लोगों के जुड़ने के मामले में राजस्थान ने सारे रिकार्ड तोड दिये हैं और लाखों लोग राहुल गांधी के साथ यात्रा में जुड़े है.

Next Article

Exit mobile version