16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान: ‘हर गलती सजा मांगती है’, पायलट का गहलोत पर तंज, कहा- नीली छतरी वाला करेगा इंसाफ

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इशारों-इशारों में सीएम अशोक गहलोत ने पर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने कहा- 'किसी ने इस बात को बहुत बखूबी कहा है कि - हर गलती सजा मांगती है' और हम आपस में कैसे भी संबंध रखे लेकिन आज नहीं तो कल वो नीली छतरी वाला जरूर न्याय करेगा'.

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इशारों-इशारों में सीएम अशोक गहलोत ने पर निशाना साधा है. पाटलट ने कहा कि ‘केंद्र की सरकार कहती है कि गरीबों की मदद करने से आर्थिक दिवालियापन होगा. मैं जिन नौजवानों के साथ धोखा हुआ उनकी मदद करने का कहता हूं तो कहते हैं कि मानसिक दिवालिया हो जाएगा, लेकिन सच्चे मन से मदद करने के लिए हमारा दिल बड़ा होना चाहिए’.

नीली छतरी वाला जरूर न्याय करेगा- पायलट 

बता दें सीएम गहलोत ने पेपर लीक पीड़ितों को मुआवजा की मांग पर सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा कि मुआवजे की मांग करने वालों की बुद्धि का दिवालियापन हो गया है. माना जा रहा है कि सचिन पायलट ने सीएम गहोलत को जवाब दिया है. सचिन पायलट ने कहा- ‘किसी ने इस बात को बहुत बखूबी कहा है कि – हर गलती सजा मांगती है’ और हम आपस में कैसे भी संबंध रखे लेकिन आज नहीं तो कल वो नीली छतरी वाला जरूर न्याय करेगा’.

राजेश पायलट के पुण्यतिथि पर दौसा में रैली 

आपको बताएं की अपने पिता राजेश पायलट के पुण्यतिथि पर सचिन पायलट ने राजस्थान के दौसा में एक रैली का आयोजन किया था जहां वो इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री गहलोत पर बरसे. रैली में काफी भीड़ भी इकट्ठा हुई, वहीं पायलट ने इस दौरान अपने पीटा को श्रद्धासुमन अर्पित किये. इससे पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दौसा जिले के भंडाना पहुंचे. पायलट ने भण्डाना स्थित स्मृति स्थल स्व. राजेश पायलट की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री दौसा पहुंचे

राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री दौसा पहुंचे. परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, विधायक इंद्राज गुर्जर, मुकेश भाकर औऱ रामनिवास गावड़िया दौसा और कांग्रेस नेता इमरान कुरैशी भी दौसा पहुंचे. वहीं पायलट समर्थकों का कहना है कि इस मौके पर कोई सियासी घोषणा नहीं होगी. बता दें दौसा जिला स्वर्गीय राजेश पायलट की कर्मभूमि रहा है. दौसा से कई बार लोकसभा का चुनाव जीतकर पायलट केंद्र में मंत्री बने थे.

Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, कहा- जायज मांगें पूरी हों, निष्पक्ष जांच हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें