22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल चुनाव 2022: कई सभाओं में खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे सचिन पायलट, वोटर्स को अनोखे अंदाज में लुभाया

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के प्रमुख नेता पूरे जोरशोर से प्रचार अभियान में जुटे है. इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी हिमाचल में अनूठे अंदाज में मतदाताओं को लुभा रहे है.

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के प्रमुख नेता पूरे जोरशोर से प्रचार अभियान में जुटे है. इसी कड़ी में एक ओर जहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी के खिलाफ मोरचा खोला हुआ है. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी हिमाचल चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर अनूठे अंदाज में मतदाताओं को लुभा रहे है.

हिमाचल में सचिन पायलट का दिखा अनोखा अंदाज

कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट हिमाचल में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के दौरान कई सभाओं में खुद गाड़ी चलाकर पहुंच रहे है. साथ ही, अपने अनोखे अंदाज वे मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहे है. विधानसभा चुनाव के लिए लाहुल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सचिन पायलट ने हिमाचल की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सचिन पायलट ने केलांग में लता ठाकुर द यूथ पायलट किताब का विमोचन भी किया. साथ ही लाहुली खाने का लुफ्त भी उठाया.

डबल इंजन सरकार जल्द ही होगी बेपटरी: पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार जल्द ही पटरी से उतर जाएगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के चुनावों के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनावों में भी हारेगी. सचिन पायलट ने कहा कि इसका पहला इंजन 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में और दूसरा इंजन 2024 में काम करना बंद कर देगा. सचिन पायलट ने दून और जेुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया.

हिमाचल की जनता ने कांग्रेस को वोट देने का मन बनाया

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कुल्लू सहित कई जगह चुनावी रैलियों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं का एक के बाद एक हिमाचल प्रदेश का दौरा इस बात का सबूत है कि सत्ताधारी दल बीजेपी चिंतित है और बचाव की मुद्रा में है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के आंतरिक मतभेद सामने आ रहे हैं और राज्य के लोगों ने कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया है.

हिमाचल में बीजेपी सरकार का प्रदर्शन खराब

एक चुनावी रैली में सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी सरकार का प्रदर्शन खराब रहा है और यह 5 साल पहले किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. उन्होंने लोगों से कांग्रेस को चुनने का आग्रह किया और कहा कि यह हिमाचल के लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक विश्वसनीय विकल्प है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में राज्य के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर वे पिछले पांच वर्षों में अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट मांग सकते तो दिल्ली से इतने नेताओं को नहीं बुलाते.

बीजेपी के घोषणापत्र को बताया लीपा-पोती

सचिन पायलट ने बीजेपी के घोषणापत्र को लीपा-पोती करार दिया, जिसमें उसने पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे को दरकिनार कर दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) ने हिमाचल प्रदेश में जड़ें जमा ली हैं और लोग इसके बारे में भावुक हैं. लेकिन, बीजेपी इसे लेकर भ्रम पैदा कर रही है. इसमें कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ओपीएस एक प्रतिबद्धता है जो कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से की है और इसे हमारी सरकार बनने के बाद तुरंत पूरा किया जाएगा.

Also Read: हिमाचल चुनाव 2022: PM मोदी बोले- कांग्रेस स्वभाव से विकास की दुश्मन, पूरे देश के लोगों को BJP पर विश्वास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें