जिन्होंने संघर्ष किया उन्हें मिले मौका, सोनिया गांधी से मिले सचिन पायलट, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि, सोनिया गांधी से राजस्थान कांग्रेस को लेकर कई मामलों पर चर्ची की गई. प्रदेश में मौजूदा सियासी हालातों के अलावा आगानी चुनाव को लेकर भी बात हुई.
राजस्थान में अशोक गलहोत सरकार से खींचतान के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज यानी शुक्रवार को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि बीते काफी समय से सचिन पायलट और सीएम अशोक गलहोत सरकार में खींचतान चर रहा है. ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है.
सचिन पायलट ने बैठक के बाद क्या कहा: वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि, सोनिया गांधी से राजस्थान कांग्रेस को लेकर कई मामलों पर चर्ची की गई. प्रदेश में मौजूदा सियासी हालातों के अलावा आगानी चुनाव को लेकर भी बात हुई. इसके अलावा सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से कहा है कि जिन लोगों ने संघर्ष किया उन्हें मिले मौका मिले.
जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 5 साल BJP शासन में धरने दिए, पदयात्राएं की, भूख हड़ताल की, लाठियां खाईं जेलों में गए और अपना व्यक्तित्व नुक़सान कराया, मुझे लगता है उन सभी को सही पहचान और मान-सम्मान देकर अगर हम आगे रखकर काम करेंगे तो अच्छे परिणाम आ सकते हैं: कांग्रेस नेता सचिन पायलट pic.twitter.com/V30YQCaNtk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2021
जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी शिद्दत से निभाउंगा: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि, दो साल बाद राजस्थान में चुनाव है. ऐसे में वो अभी से ही पार्ट के लिए काम करने में जुटे हैं. वहीं, कैबिनेट में मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट में कुछ पद खाली है. इन्हें भरने को लेकर आलाकमान ने कुछ सभी पहलुओं पर विचार कर लिया है. पायलत ने कहा कि पार्टी के लिए वो सभी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है.
गौरततलब है कि इससे पहले गुरूवार को राजस्तान के सीएम अशोक गलहोत ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने मंत्रीमंडल विस्तान को लेकर अपनी बात कही थी. इसके अलावा अशोक गहलोत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी.
Posted by: Pritish Sahay