Loading election data...

Safety of Women:  कार्यस्थलों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने हेतु नये शी-बॉक्स पोर्टल हुआ शुरू

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने और उनकी निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत मंच नया शी-बॉक्स पोर्टल शुरू किया गया है. नया शी-बॉक्स पोर्टल देश भर में गठित आंतरिक समितियों (आईसी) और स्थानीय समितियों (एलसी) से संबंधित सूचनाओं के केंद्रीकृत सेंटर के तौर पर काम करेगा.

By Anjani Kumar Singh | August 29, 2024 5:51 PM
an image

Safety of Women: महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने और उनकी निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत मंच नया शी-बॉक्स पोर्टल शुरू किया है. नया शी-बॉक्स पोर्टल देश भर में गठित आंतरिक समितियों (आईसी) और स्थानीय समितियों (एलसी) से संबंधित सूचनाओं के केंद्रीकृत सेंटर के तौर पर काम करेगा. जिसमें सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है. यह पोर्टल शिकायत दर्ज करने, उनकी स्थिति को ट्रैक करने और आईसी द्वारा शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा. यह पोर्टल नामित नोडल अधिकारी के जरिये शिकायतों की वास्तविक समय पर निगरानी करने की सुविधा मुहैया कराएगा. गुरुवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस पोर्टल का उदघाटन किया. साथ ही मंत्रालय की नयी वेबसाइट को भी लांच किया. 

वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है मकसद


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भारत अगले 25 साल में आजादी के शताब्दी वर्ष में पहुंच जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लिए प्रतिबद्ध है और इसे वीमेन-लेड-डेवेलपमेंट के जरिए ही हासिल किया जा सकता है. कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कार्यस्थल का सुरक्षित होना बेहद जरूरी है ताकि महिलाएं बिना डर के काम कर सके. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने और उनकी शिकायतों का समाधान करने का काम करता है. इस प्रतिबद्धता के अनुरूप नया शी-बॉक्स पोर्टल कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों का समाधान और प्रबंधन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. यह पहल कार्यस्थल से संबंधित यौन उत्पीड़न की शिकायतों का समाधान करने के लिए पहले से अधिक कुशल और सुरक्षित मंच उपलब्ध कराने की दिशा काम करेगा. पोर्टल सुनिश्चित करेगा कि व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक किए बिना सुरक्षित रूप से शिकायतें दर्ज की सकती है. शी-बॉक्स पोर्टल और मंत्रालय की नयी वेबसाइट है shebox.wcd.gov.in और wcd.gov.in.

Exit mobile version