सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का आज यामी मंगलवार देर रात निधन हो गया है. सुब्रत रॉय काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वो मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी, और उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित उनका पार्थिव शरीर कल यानी बुधवार को लखनऊ लाया जाएगा जहां उन्हे अंतिम विदाई दी जाएगी.
सुब्रत रॉय को सहाराश्री के नाम से भी जाना जाता था. उनका जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. देश के जाने माने कारोबारियों में उनकी गिनती होती था. सहारा इंडिया परिवार के वहीं संस्थापक थे. वहीं, सुब्रत रॉय के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि.
सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/QO6vAjriAv
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 14, 2023
Also Read: पीएम मोदी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी मामला, AAP को चुनाव आयोग की नोटिस, 16 नवंबर तक देना होगा जवाब