Sahara India Refund : सहारा इंडिया देने लगा निवेशकों को पैसा वापस

Sahara India Pariwar Refund : यदि आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा है तो यह खबर आपके लिए खास है. जानें कैसे पैसा मिलेगा वापस.

By Amitabh Kumar | February 2, 2025 9:21 AM

Sahara India Refund : सहारा इंडिया कंपनी में निवेश करने वालों को पैसा वापसी का इंतजार है. यदि आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा निवेशकों के फंसे हुए पैसे को ध्यान में रखते हुए पिछले साल निर्देश दिया गया था कि कंपनी रिफंड पोर्टल की शुरुआत करें. ऐसा इसलिए ताकि निवेशक अपने फंसे हुए पैसों की स्थिति को बता सके और पैसों को लेकर क्लेम कर सकें. कंपनी ने निर्देश का पालन किया और रिफंड पोर्टल की शुरुआत की गई. इसके माध्यम से निवेशको ने इसके रजिस्ट्रेशन पूरे किए.

यदि आपका पैसा भी सहारा इंडिया कंपनी में फंसा हुआ है तो आपको सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना चाहिए. अगर आप रिफंड के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर चुके हैं तो आपको रिफंड लिस्ट के बारे में पता होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर से सहारा कंपनी के द्वारा रिफंड प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Sahara India Pariwar Refund : जानें किनका पैसा रिफंड किया जा रहा है, उस सोसाइटीज का नाम

  1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  2. सहारायान यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड
  3. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड

Sahara India Refund List : सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट

सभी रजिस्ट्रेशन पूरा कर चुके निवेशकों को रिफंड लिस्ट को चेक करना होगा. यदिर आपका नाम रिफंड लिस्ट में शामिल होगा तो निश्चित तौर पर आपको 45 दिन के समय अंतराल पर रिफंड मिलेगा. यह पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

सहारा इंडिया रिफंड हेतु जरूरी दस्तावेज के बारे में जानें

  1. आधार कार्ड
  2. को-ओपरेटिव सोसाइटी की डिटेल
  3. मेम्बरशिप नंबर
  4. बैंक डिटेल्स
  5. रिसीप्ट प्रूफ
  6. डिपॉजिट प्रूफ

सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट चेक करने का तरीका जानें

  1. सहारा रिफंड लिस्ट को चेक करने के लिए रिफंड पोर्टल को ओपन करें.
  2. इसके बाद होम पेज में उपलब्ध सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट की लिंक पर क्लिक करें.
  3. ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
  4. अब पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  5. इसके बाद पीडीएफ फाइल के रूप में सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट ओपन होगा.
  6. अब आपको रिफंड लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा.
  7. रिफंड लिस्ट में नाम नजर आने पर आपको इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लेना होगा.

Next Article

Exit mobile version