‘बसपन का प्यार’ गाकर फेमस हुए सहदेव दिर्दो सड़क दुर्घटना में घायल
सहदेव दिर्दो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. कोरोना काल में उनका गाया गाना बचपन का प्यार खूब हिट हुआ था और उस गाने को कई बड़े-बड़े सेलिब्रेटी ने गाया था.
बसपन का प्यार गाना गाकर सोशल मीडिया के स्टार बने सहदेव दिर्दो सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. सहेदव को सुकमा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सहदेव की हालत स्थिर है और डाॅक्टर उनपर नजर बनाये हुए हैं.
आजतक के अनुसार सहदेव दिर्दो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. कोरोना काल में उनका गाया गाना बचपन का प्यार खूब हिट हुआ था और उस गाने को कई बड़े-बड़े सेलिब्रेटी ने गाया था. सहदेव ने बहुत ही मासूमियत के साथ बचपन का प्यार को बसपन का प्यार गाया था और वह उसी अंदाज में खूब वायरल हुआ.
बचपन का प्यार….वाह! pic.twitter.com/tWUuWFP71f
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 27, 2021
बचपन का प्यार साॅन्ग बादशाह ने गाया है. सहदेव का गाना वायरल होने के बाद बादशाह से उससे बात की थी और उसके साथ एक गाना गाने की बात कही थी. सहदेव का गाना इतना लोकप्रिय हुआ था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव से मुलाकात की थी और उसके गाने को ट्वीट किया था.
ज्ञात हो कि सहदेव को उसके स्कूल टीचर ने क्लास में एक गाना गाने को कहा था उस वक्त सहदेव ने बसपन का प्यार गाना ही गाया था, जिसे उसके टीचर ने रिकाॅर्ड कर लिया था. यह वीडियो 2019 का था, लेकिन यह वीडियो 2021 में सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद वायरल हुआ था.