Nikki Murder Case: पहले श्रद्धा मर्डर केस और उसके बाद निक्की मर्डर केस, देश की राजधानी में आये दिन ऐसे मामले आ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली में निक्की यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या के लिए साहिल गहलोत को पुलिस ने 5 दिनों की रिमांड पर भेजा है. बता दें साहिल, निक्की का लिव-इन पार्टनर है और बीते चार सालों से ये दोनों एक साथ रह रहे थे. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो आरोपी ने हत्या करने के लिए मोबाइल चार्जर के केबल का इस्तेमाल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो साहिल के परिवार वाले उन दोनों के साथ रहने से खुश नहीं थे और उन दोनों की शादी नहीं करवाना चाहते थे. केवल यही नहीं साहिल के परिवार ने 9 फरवरी को साहिल की मंगनी और 10 फरवरी को उसकी शादी की डेट्स तय कर दी थी.
निक्की यादव मर्डर केस मामले में मुख्य आरोपी साहिल गहलोत को 5 दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में साहिल की पेशी के दौरान बताया कि इसे अगले कुछ दिनों के अंदर कई जगहों पर लेकर जाना है. ये वहीं जगहें हैं जहां पर साहिल और निक्की हमेशा जाते रहते थे. बता दें पुलिस को अभी यह भी पता लगाना है कि साहिल निक्की की लाश को लेकर कहां-कहां गया था.
Also Read: Delhi: जानलेवा प्यार! प्रेमिका की हत्या कर रेफ्रिजरेटर में कर दिया बंद, उसी दिन दूसरी महिला से की शादी
रिपोर्ट्स की अगर माने तो आरोपी ने सबसे पहले निक्की के गले को मोबाइल चार्जर के वायर से दबाया, गला दबाये जाने की वजह से उसकी मौत हो गयी. बाद में निक्की की लाश को लेकर आरोपी शहर में करीबन 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा. दिल्ली पुलिस ने अदालत में इस बारे में बताते हुए कहा कि मामले से जुड़े जो भी सबूत सामने आये हैं उसी के आधार पर आरोपी साहिल गहलोत से पूछताछ करनी है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी लाश को लेकर जिन रस्तों पर गया है उनके सीसीटीवी क्लिप्स को अभी खंगालना है.