Sahitya Academy Youth Award 2020 साहित्य अकादमी ने शुक्रवार को वर्ष 2020 के युवा साहित्य पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा की है. चयन समिति में शामिल 18 भारतीय भाषाओं के साहित्यकारों ने साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर कंबार की अध्यक्षता में इन पुरस्कारों की घोषणा की. साहित्य अकादमी ने 18 भाषाओं में अपने वार्षिक युवा पुरस्कार 2020 की घोषणा की है.
कविता की 10 पुस्तकों, कहानी की 3, निबंधों की 2, संस्मरण की 1, आलोचना की एक पुस्तक और यात्रा-वृत्तांत की एक पुस्तक की रचना को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 से नवाजा गया है. वहीं, जानकारी के मुताबिक, बंगाली, राजस्थानी, मलयालम, गुजराती, मराठी और सिंधी भाषाओं के लिए पुरस्कार की घोषणा जल्द की जाएगी.
प्रक्रिया के अनुसार, कार्यकारी मंडल ने चयन समिति द्वारा एकमत अथवा बहुमत से चुनाव के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा की है. ये पुरस्कार किसी लेखक, जिसकी उम्र पुरस्कार वर्ष में 1 जनवरी को 35 वर्ष से कम हो, उसकी प्रकाशित पुस्तक पर दिए जाते हैं. पुरस्कार विजेता को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्र फलक तथा 50 हजार रुपये की राशि का चेक आने वाली किसी तिथि में एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे.
भाषा पुस्तक का नाम लेखक का नाम
असमिया मेघ-घोरा (कविता) द्विजेन दास
बोडो – आबै-आबै आरो आं (कविता) निउटन के. बसुमतारी
डोगरी – मनै दा बुआल (कविता) गंगा शर्मा
अंग्रेजी – कमिंग आउट एज दलित (संस्मरण) यशिका दत्त
हिंदी – यू. आर. अनन्तमूर्तिः प्रतिरोध का विकल्प (साहित्यिक आलोचना) अंकित नरवाल
कन्नड – धूपदा मकालू (कहानी) के. एस. महादेवस्वामी
कश्मीरी – वावेच बावथ (कविता) मसकर मुजफ्फर (मुजफ्फर अहमद परे)
कोंकणी – चार पावलां आशियेत (यात्रा-वृत्तांत) संपदा कुंकलकार
मैथिली – गस्सा (कहानी) सोनू कुमार झा
मणिपुरी – काइरबा नाफू माचेत (कविता) रामेश्वर शरंगबम
नेपाली – दृष्टि (निबंध) अंजन बासकोटा
ओड़िआ – चेतनारा अन्वेषण (निबंध) चंद्रशेखर होता
पंजाबी – मलहां तो बिना (कविता) दीपक धालेवान
संस्कृत – आद्योन्मेषः (कविता) ऋषिराजपाठक
संताली – अंजलि (कविता) अंजलि किस्कु
तमिल – मरनाइ (कविता) शक्ति
तेलुगु – मिलिंदा (कहानी) मानसा येन्द्लुरी
उर्दू – मैं अपनी बात का मफहूम दूसरा चाहूं : बानी की शायरी का मुतालआ (आलोचना) साकिब फरीदी
Also Read: योगी आदित्यनाथ के बाद सीएम खट्टर भी पीछे नहीं, यूपी में 1 तो हरियाणा में 2 फिल्म सिटी बनाने की घोषणा
Upload By Samir Kumar