Sahitya Akademi Award 2024: साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 की घोषणा, हिंदी में कवयित्री गगन गिल को मिलेगा अवार्ड
Sahitya Akademi Award 2024: साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी गई है. हिंदी साहित्य के लिए यह पुरस्कार कवयित्री गगन गिल को दिया गया है. साहित्य अकादमी की ओर से अभी 21 भाषाओं के साहित्याकारों के नामों की घोषणा की गई है. बाडला, उर्दू और डोगरी में पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जाएगी.
Sahitya Akademi Award 2024: साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी गई है. साहित्य अकादमी की ओर से अभी 21 भाषाओं के साहित्याकारों के नामों की घोषणा की गई है. बाडला, उर्दू और डोगरी में पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जाएगी. इस साल हिंदी साहित्य के लिए यह पुरस्कार कवयित्री गगन गिल को दिया गया है. गगन गिल को साहित्य अकादमी का पुरस्कार उनकी रचना ‘मैं जब तक आयी बाहर’ के लिए के लिए दिया जा रहा है.
कौन हैं गगन गिल
गगन गिल हिंदी की जानी मानी कवयित्री हैं. उनके कई कविता संग्रह प्रकाशित हो चुकी हैं. इंग्लिश में एमए करने के बाद गगन गिल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में पहले अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने लेखनी के क्षेत्र में कदम बढ़ाया. उनकी कई कविताएं अमेरिका-इंग्लैंड समेत कई और देशों के यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई जाती हैं. साल 1983 में उनकी कविता ‘एक दिन लौटेगी लड़की’ से उन्हें साहित्य जगत में काफी ख्याति मिली.
गगन गिल को मिल चुका है कई पुरस्कार
गगन गिल की प्रमुख हिन्दी कविताओं में- एक दिन लौटेगी लड़की, अंधेरे में बुद्ध, थपक थपक दिल थपक थपक, यह आकांक्षा समय नहीं, मैं जब तक आयी बाहर समेत कई और कविता संग्रह शामिल हैं. उन्हें साहित्यिक रचनाओं के लिए भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, संस्कृति पुरस्कार मिल चुका है.
इन लोगों को भी मिलेगा अवार्ड
साहित्य अकादमी अवार्ड 2024 के लिए गगन गिल समेत 21 लोगों के नामों की घोषणा की गई है.