132 साल के बाद सैनिक फार्म हुए बंद, ब्रिटिश काल से लेकर कारगिल युद्ध तक…

Military Farm, Pakistan, Kargil War, Ministry of Agriculture : करीब 132 साल पहले सेना की खाद्यान्न जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित किये गये सैनिक फार्म को बंद करने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. सेना ने सैन्य फार्म औपचारिक रूप से बंद करने का फैसला लिया है जो सैनिकों को गायों का स्वास्थ्यप्रद दूध उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किए गए थे.

By Agency | April 2, 2021 9:07 AM
an image
  • सेना ने सैन्य फार्म बंद कर दिये हैं

  • मवेशी दूसरे विभागों को दिये जाएंगे

  • कारगिल युद्ध के समय उत्तरी कमान में इसका संचालन कार्य उल्लेखनीय रहा

Military Farm : करीब 132 साल पहले सेना की खाद्यान्न जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थापित किये गये सैनिक फार्म को बंद करने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. सेना ने सैन्य फार्म औपचारिक रूप से बंद करने का फैसला लिया है जो सैनिकों को गायों का स्वास्थ्यप्रद दूध उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किए गए थे.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इन्हें बंद करने से संबंधित समारोह का आयोजन दिल्ली छावनी में मिलिटरी फार्म्स रिकॉर्ड्स में किया गया. रक्षा मंत्रालय ने अगस्त 2017 में कई सुधारों की घोषणा की थी कि जिनमें सैन्य फार्म को बंद करना भी शामिल था. इन फार्म की स्थापना सेना की इकाइयों को दूध की आपूर्ति के लिए ब्रिटिश काल में की गई थी.

सेना ने एक बयान में कहा कि राष्ट्र की 132 साल तक शानदार सेवा करने के बाद इस संगठन को बंद किया जा रहा है. इसने कहा कि सैन्य फार्म ने एक सदी से अधिक समय तक सैन्य समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ 3.5 करोड़ लीटर दूध की आपूर्ति की. बयान में कहा गया कि वर्ष 1971 के युद्ध के दौरान पश्चिमी तथा पूर्वी युद्ध मोर्चों पर सेवा प्रदान करते हुए दूध की आपूर्ति के साथ-साथ कारगिल युद्ध के समय उत्तरी कमान में इसका संचालन कार्य उल्लेखनीय रहा है.

सेना ने कहा कि 1990 के दशक के अंत में लेह और कारगिल में भी दैनिक आधार पर सैनिकों को ताजा और स्वच्छ दूध की आपूर्ति के उद्देश्य के साथ सैन्य फार्मों की स्थापना की गई थी. इसका एक अन्य प्रमुख कार्य सैन्य भूमि के बड़े इलाके की देखभाल करना. इन फार्म में रखे गए मवेशियों को सेना ने बहुत ही साधारण मूल्य में अन्य सरकारी विभागों या सहकारी डेयरियों को देने का फैसला किया है। सेना ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पूरे भारत में 30,000 मवेशियों के साथ 130 सैन्य फार्म बनाए गए थे.

Also Read: Sarkari Naukri 2021: पुलिस विभाग में हो रही हैं भर्तियां, इन पदों के लिए करें आवेदन, जानें और कहां-कहां निकली है वैकेंसी

पहला सैन्य फार्म एक फरवरी 1889 को इलाहाबाद में स्थापित किया गया था. ये सैन्य फार्म लगभग 20 हजार एकड़ भूमि पर फैले थे और सेना इनके रखरखाव पर सालाना लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च करती थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version