Sakoli Election Results 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. साकोली सीट पर इस विधानसभा के लोगों की खास नजर है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले साकोली विधानसभा सीट से 123 वोट से पीछे चल रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नाना पटोले ने 95,208 वोट हासिल करके साकोली विधानसभा सीट जीती. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार परिणय फुके को हराया, जिन्हें 88,968 वोट मिले.
साकोली भंडारा जिले में स्थित है. इस जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. साकोली भंडारा-गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. अकोली झील, विभिन्न तालाबों और पहाड़ियों से घिरा यह इलाका है. चुलबंद नदी शहर से लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर बहती है, जो क्षेत्र के सुंदरता को और भी बढ़ा देती है.