साक्षी मलिक का बड़ा दावा, बबीता फोगाट ने WFI अध्यक्ष बनने के लिए पहलवानों को भड़काया

Sakshi Malik big claim: ओलंपियन साक्षी मलिक ने BJP नेता बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप लगाया है.

By Aman Kumar Pandey | October 22, 2024 12:30 PM
an image

Sakshi Malik big claim: ओलंपियन साक्षी मलिक ने BJP नेता बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप लगाया है. एक मीडिया चैनल से बातचीत में साक्षी ने कहा कि बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ उकसाया था, क्योंकि बबीता खुद WFI की अध्यक्ष बनना चाहती थीं. साक्षी मलिक ने आगे बताया कि बबीता फोगाट ने कई पहलवानों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने महासंघ के अंदर छेड़छाड़ और कथित दुर्व्यवहार की घटनाओं के खिलाफ पहलवानों से विरोध करने का आग्रह किया था.

साक्षी मलिक ने खुलासा किया है कि उनके विरोध प्रदर्शन को शुरू करने में दो बीजेपी नेताओं, बबीता फोगाट और तीरथ राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साक्षी के अनुसार, इन नेताओं ने हरियाणा में विरोध प्रदर्शन की अनुमति दिलाने में मदद की थी. बबीता फोगाट ने पहलवानों से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध करने का सुझाव दिया था, क्योंकि वह खुद WFI अध्यक्ष पद की दावेदार थीं.

इसे भी पढ़ें: BRICS सम्मेलन के लिए PM Modi रूस रवाना, चीन के राष्ट्रपति से हो सकती है मुलाकात

साक्षी ने कहा, “हमें लगा कि बबीता हमारे संघर्षों को समझेगी और हमारा साथ देगी. हालांकि, विरोध पूरी तरह से बबीता के इशारे पर नहीं था, लेकिन उनके सुझाव पर ही शुरू हुआ था. हमने महासंघ के अंदर यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के गंभीर मुद्दों को देखते हुए बदलाव की उम्मीद की थी. हमें विश्वास था कि एक महिला नेतृत्व, खासकर बबीता जैसी खिलाड़ी, सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है.”

साक्षी ने आगे कहा, “हम यह नहीं समझ पाए थे कि बबीता हमारे साथ इतना बड़ा खेल खेलेगी. हमें उम्मीद थी कि वह हमारे साथ धरने पर बैठेगी और एक साथी पहलवान के रूप में हमारी आवाज बनेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.” गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह पर पिछले साल कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके खिलाफ पहलवानों ने लंबे समय तक धरना दिया था.

Exit mobile version