Delhi Murder Case : दिल्ली में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से देश चिंतित है. दरअसल, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक वहशी प्रेमी ने 16 वर्षीया किशोरी की चाकू से गोद कर और फिर पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. जिस वक्त आरोपी किशोरी को निर्मम तरीके से चाकू मारा जा रहा था, उस वक्त लोग तमाशबीन बने रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल (20) को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया. वह बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के अटरेना गांव में बुआ के यहां आया था. यह जानकारी बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने दी.
इधर, इस हत्या का करीब 90 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी साहिल एक हाथ से साक्षी को दीवार के सहारे धकेल कर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है. वह लड़की के जमीन पर गिरने पर भी नहीं रुका और 20 से अधिक बार चाकू से वार किया. उसे कई बार लात मारी और फिर सीमेंट के स्लैब से कई बार हमला किया. वीडियो में आरोपी बाद में घटनास्थल से सामान्य रूप से जाता दिखायी देता है. कुछ देर बाद वह फिर लौटता है और फिर से सीमेंट के स्लैब से लड़की पर हमला करता है. इसके बाद वह घटनास्थल से आराम से जाता दिखता है. इस दौरान लोगों की ‘मर चुकी मानवता’ भी नजर आ रही है. घटनास्थल के पास से गुजरते राहगीर हमले को देखते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन लड़की को बचाने के लिए वे कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतका के बीच ‘प्रेम संबंध’ थे. शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था. लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गयी थी. तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक लिया और मार डाला.
Also Read: Delhi Murder Case: अपनी बहनों के साथ रामफूल के मकान में रहता था साहिल, शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी सामने
-हमले से लड़की की खोपड़ी फट चुकी थी, शरीर पर 20 से अधिक चाकू के निशान
-लड़की ने इस साल 10वीं की परीक्षा पास की थी. उसके पिता मजदूर हैं
-वह 15 दिनों से अपनी सहेली नीतू के साथ रह रही थी, क्योंकि नीतू का पति बाहर था
-आरोपी साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार, वह लंबे समय से लड़की को कर रहा था परेशान
-राष्ट्रीय महिला आयोग ने डेलिना खोंगडुप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी
दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया कि साहिल फ्रिज और एसी ठीक करने का काम करता था. वह अपने माता-पिता और तीन भाई-बहनों के साथ शाहबाद डेरी इलाके में किराये के मकान में रहता था. इधर, मृतका के पिता ने शाहबाद डेरी थाने में आइपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कराया है.
क्या कसूर था 16 साल की गुड़िया का, जो उसे इस तरह सड़क पर बेरहमी से मार डाला गया? दिल्ली में किसी को पुलिस और कानून का डर नहीं है. यदि आज कुछ नहीं किया गया, तो दरिंदगी की सारी हदें पार होती रहेंगी.
स्वाति मालीवाल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष