Salman Khan Firing Case: राजस्थान से एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, ऐसे कर रहा था शूटरों की मदद

Salman Khan Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के ही एक सदस्य है.

By Pritish Sahay | May 7, 2024 6:07 PM
an image

Salman Khan Firing Case: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट फायरिंग मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गोली चलाने में शामिल हमलावरों को कथित रूप से वित्तीय मदद देने के मामले में राजस्थान से आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के ही एक सदस्य है. वहीं, मुंबई पुलिस ने बताया कि पांचवे आरोपी का नाम मोहम्मद रफीक चौधरी है. मुंबई पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पांचवे आरोपी के बारे में पता चला था.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है पांचवां आरोपी
मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर कहा कि आरोपी चौधरी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है. इसके अलावा वो कथित शूटर-सागर पाल और विक्की गुप्ता के साथ भी सीधे संपर्क में था. अधिकारी ने बताया कि चौधरी ने कथित तौर पर पाल और गुप्ता को मोटरसाइकिल खरीदने और एक घर किराये पर लेने में मदद की थी. आरोपियों ने सलमान के घर के बाहर पांच बार से ज्यादा रेकी की थी. इसके बाद घटना को अंजाम दिया था.

आरोपी की कर रहा था मदद
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना से पहले चौधरी नवी मुंबई के पनवेल गया था और पाल और गुप्ता के साथ रहा था. पुलिस ने यह भी बताया कि चौधरी ने गोलीबारी की साजिश रचे जाने के बाद से आरोपियों को साजो-सामान समेत कई और चीजों को लेकर पूरी मदद की थी. पुलिस को आरोपी के बारे में अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली. इसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और राजस्थान से पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि चौधरी के ठिकाने के बारे में सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की एक टीम को राजस्थान भेजा गया और उसे नागौर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान के घर गोलीबारी मामले में गिरफ्तार अनुज थापन ने एक मई को कथित तौर पर पुलिस हवालात में फांसी लगाकर जान दे दी थी. मुंबई पुलिस ने अनुज थापन और उसके साथी सुभास चंद्र को 25 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया था. जबकि अन्य दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को 15 अप्रैल को गुजरात से पुलिस ने गिरफ्तार किया था.  भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सिर्फ सत्ता पाना चाहती है बीजेपी, सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- नफरत को दिया बढ़ावा

Exit mobile version