मध्य प्रदेश में सलमान खुर्शीद की किताब पर लगेगी बैन, शिवराज सरकार के गृह मंत्री ले रहे कानूनी सलाह

मीडिया से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने बहुत ही निंदनीय किताब प्रकाशित की है. ये लोग हिंदू और हिंदुत्व को खंडित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2021 2:05 PM

भोपाल/नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से करने को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. खुद कांग्रेस में ही इस बात को लेकर मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं. इस बीच, खबर यह भी है कि सलमान खुर्शीद की इस किताब पर मध्य प्रदेश में बैन लगाने की तैयारी की जा रही है.

मीडिया की खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार सूबे में इस किताब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सलमान खुर्शीद की किताब पर उनके राज्य में प्रतिबंध लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को तोड़ने वाली राजनीति करती है और सलमान खुर्शीद अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में पार्टी की उसी बात को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इस किताब पर प्रतिबंध लगाने के लिए हम कानूनी विशेषज्ञों से राय लेंगे.

मीडिया से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने बहुत ही निंदनीय किताब प्रकाशित की है. ये लोग हिंदू और हिंदुत्व को खंडित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने कहा कि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह’ कहने वाले के पास सबसे पहले राहुल गांधी ही गए थे. यह वही विचार है, जिसे सलमान खुर्शीद आगे बढ़ा रहे हैं.

Also Read: सलमान के हिंदुत्व की तुलना ISIS से करने पर कांग्रेस में घमासान, आजाद की टोका-टाकी पर खुर्शीद ने की ये टिप्पणी

उन्होंने कहा कि ‘महान भारत नहीं, बदनाम भारत है’ जिसे कमलनाथ ने कहा था. ये उसी का हिस्सा है. कैसे भी देश जातियों में विभाजित हो जाए, हिंदुत्व के टुकड़े हों और इसी वजह से हमारी आस्था पर प्रहार करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ा. उन्होंने आगे कहा कि जिस हिंदुत्व के बारे में सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि हिंदुत्व एक जीवन पद्धति है, उसी हिंदुत्व पर उन्होंने सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे किसके साथ हैं?

Next Article

Exit mobile version