Sambhal : 10 दिसंबर तक संभल में किसी की इंट्री नहीं, डीएम ने सपा नेता को पकड़ाया नोटिस
Sambhal : उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को संभल जाने से प्रशासन ने रोक दिया है. उनको नोटिस थमाया गया है. अब 10 दिसंबर तक इलाके में किसी की इंट्री नहीं होगी.
Sambhal : उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाने वाला था. इससे पहले प्रशासन ने सख्ती दिखाई. पांडेय को डीएम संभल द्वारा नोटिस जारी कर कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए वहां न जाने को कहा गया. इस बीच किसी भी बाहरी-एक्टिविस्ट-जनप्रतिनिधि के संभल जाने पर रोक 10 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें नेता प्रतिपक्ष नोटिस पढ़ते हुए दिख रहे हैं. नोटिस में कहा गया है कि संभल सीमा के अंदर कोई भी जनप्रतिनिधि बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकता है. उनको राजधानी में ही रहने का एक और आदेश लखनऊ डीएम के द्वारा दिया गया है.
Read Also : Sambhal : संभल पर संग्राम! डीएम ने सपा नेता माता प्रसाद पांडेय को घुमाया फोन, कहा- नहीं आएं यहां
10 दिसंबर तक किसी बाहरी की इंट्री नहीं
प्रशासन के द्वारा संभल को ‘संवेदनशील क्षेत्र’ में तब्दील कर दिया गया है. यहां न तो किसी बाहरी की इंट्री होगी, न ही कोई सोशल एक्टिविस्ट और नेता ही यहां का दौरा कर सकेंगे. जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पांडिया ने आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ये रोक 10 दिसंबर तक लागू रहेगी. संभल की जनपद सीमा में बाहरी लोगों की इंट्री पर पहले 1 दिसंबर तक बैन लगाई गई थी, हालात को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है.