17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambhal Violence : पत्थरबाजों के पोस्टर लगवाएगी योगी सरकार, नुकसान की करेगी वसूली

Sambhal Violence: संभल हिंसा में शामिल 'पत्थरबाजों और उपद्रवियों' के पोस्टर यूपी की योगी सरकार लगवाएगी. जानें अबतक का अपडेट

Sambhal Violence: संभल में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार हिंसा में हुए नुकसान की वसूली करेगी, जगह-जगह उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाएंगे. मामले में अबतक 72 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. संभल शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित जामा मस्जिद के पिछले रविवार को हो रहे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान हुए पथराव में सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ था.

यूपी की योगी सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया, ”प्रदेश सरकार संभल में हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर जगह-जगह लगाए जाएंगे. उनसे नुकसान की वसूली की जाएगी. उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा.”

कोर्ट के आदेश के बाद होना था जामा मस्जिद का सर्वे

मुगल कालीन जामा मस्जिद में पिछले रविवार को कोर्ट के आदेश पर सर्वे का काम शुरू किया गया था. इसके विरोध में भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक सब डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सहित कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे. इस दौरान हुए पथराव और आगजनी में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. पुलिस ने हिंसा के मामले में कुल 7 मुकदमे दर्ज किये हैं. उनमें से एक मुकदमा संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और संभल सदर सीट से सपा के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल के खिलाफ भी दर्ज है.

Read Also : संभल के जामा मस्जिद का क्या है सच ? सर्वे पर क्यों हुआ विवाद?

पहले भी लगाए गए थे ऐसे पोस्टर

योगी सरकार ने वर्ष 2020 में भी इसी तरह की एक पहल की थी. इसमें संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए थे. ये पोस्टर राज्य की राजधानी लखनऊ सहित कई स्थानों पर लगाए गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर उन्हें हटा दिया गया था.
(न्यूज एजेंसी पीटीआई से इनपुट लिए गए हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें