Sambit Patra Birthday : झारखंड के कोयला नगरी धनबाद से दिल्ली कैसे पहुंचे संबित पात्रा?
Sambit Patra Birthday: बीजेपी सांसद संबित पात्रा का जन्म झारखंड के धनबाद में हुआ था. इसके बाद वे ओडिशा पहुंचे और दिल्ली तक पहुंच बना ली.
Sambit Patra Birthday: बीजेपी के फायरब्रांड नेता संबित पात्रा का 13 दिसंबर को जन्मदिन है. पात्रा 50 साल के हो चुके हैं. पिछले कुछ सालों से प्रभावशाली नजर आने वाले बीजेपी नेता का झारखंड से गहरा नाता है. जी हां…आपने सही सुना. पात्रा का जन्म 13 दिसंबर 1974 को धनबाद में हुआ था. उनके पिता रबिन्द्र नाथ स्टील प्लांट में काम करते थे.
संबित पात्रा की प्रारंभिक पढ़ाई झारखंड के बोकारो के चिन्मयानंद विद्यालय में हुई थी. 1997 में VSS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, संबलपुर, ओडिशा से एमबीबीएस उन्होंने की. 2002 में पात्रा ने उत्कल यूनिवर्सिटी से जनरल सर्जन की डिग्री प्राप्त की. साल 2003 में देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा पास की. इसके बाद मेडिकल ऑफिसर के रूप में हिंदूराव हॉस्पिटल ज्वॉइन किया.
बीजेपी से कैसे जुड़े संबित पात्रा?
मेडिकल ऑफिसर के तौर पर काम करते वक्त उन्होंने ‘स्वराज’ नाम के एक NGO की शुरुआत की. इसका उद्देश्य गरीबों को फ्री इलाज या मदद मुहैया करवाना था. इस दौरान उनकी पहचान कई बीजेपी नेताओं से हुई. साल 2010 में संबित पात्रा ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद उन्होंने मेडिकल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने उनपर भरोसा जताया और दिल्ली इकाई का प्रवक्ता नियुक्त किया. वे डिबेट में अच्छे-अच्छे नेता की बोलती बंद कर चुके हैं. लगातार टीवी डिबेट्स में पार्टी का पक्ष रखने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई पहचान बनाई. इसके बाद उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया.
Read Also : Sharad Pawar Birthday: सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच था 36 का आंकड़ा! इन दो बातों से समझें पूरा माजरा
दो बार चुनाव हार चुके हैं संबित पात्रा
ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से एक पुरी इस बार के लोकसभा चुनाव में वीआईपी सीट बन गई थी. यहां से खुद संबित पात्रा चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने 1 लाख वोटों से जीत हासिल की. इससे पहले वो दो चुनाव में हार चुके थे. दिल्ली इकाई में रहने के दौरान उन्हें कश्मीरी गेट से पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला, तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साल 2019 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने उन्हें पुरी से टिकट दिया था. इस चुनाव में पात्रा करीब 11 हजार 700 वोटों से हार गये थे.