न्यूजक्लिक एक पोर्टल जो खुद को मीडिया हाउस के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. इस पोर्टल को विदेश से संदिग्ध तरीके से पैसे मिलते हैं और यह भारत की व्यवस्था को असफल साबित करने में जुटा है. यह विदेशी दुष्प्रचार को भारत में प्रचारित करने की कोशिश कर रहा है. उक्त बातें भाजपा नेता संबित पात्रा ने आज कही.
The only agenda of these so-called portals and Newsclick is to spread the propaganda of a foreign nation and defame India. Some foreign powers and Indian politicians have teamed up to spread unrest. This is a part of an international toolkit: Sambit Patra, BJP
— ANI (@ANI) July 18, 2021
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का एकमात्र उद्देश्य भारत का अपमान करना है और विदेशी दुष्प्रचार को भारत में फैलाना है. कुछ विदेशी शक्तियां और भारतीय राजनेता इस दुष्प्रचार को फैलाने में बिना रूके शामिल हैं. यह अंतरराष्ट्रीय टूलकिट का हिस्सा है.
भाजपा नेता संबित पात्रा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि विदेशों से आने वाले पैसे का देश के खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश में एक गैंग काम कर रहा है जो देश का अपमान करना चाहता है.
Also Read: महंगाई के खिलाफ पूरे बिहार में सड़कों पर उतरी राजद, पुतला दहन और नारेबाजी के बीच दो दिन चलेगा आंदोलन
नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं देश में कुछ नेताओं को तो यह खटक ही रहा है विदेशों में भी कुछ लोगों को पीएम मोदी का प्रधानमंत्री बनना खटक रहा है और यही वजह है कि पीएम मोदी भारत को आगे बढ़ाने की जो सुचेष्टा कर रही है उसे लेकर दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य भारत में अराजकता फैलाता जा रहा है.
संबित पात्रा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि पीपीके कंपनी के अंतर्गत यह पोर्टल आता है. इस कंपनी ने 10 करोड़ के आसपास एफडीआई को मंजूर किया. इस कंपनी में जिन तीन लोगों ने मुख्य रूप से पैसा लगाया है वे विदेशी हैं.
न्यूजक्लिक पोर्टल के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. अपनी जांच में ईडी ने पाया है कि न्यूजक्लिक को विदेशों से गलत तरीके से फंडिंग की जा रही है. कंपनी का सीईओ किसी भारतीय को होना चाहिए, साथ ही यहां जो भी विदेशी 60 दिनों से अधिक से काम कर रहे हैं उन्हें स्क्यूरिटी क्लीयरेंस जमा करना होगा.
Posted By : Rajneesh Anand