20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के संबित पात्रा का आरोप : कांग्रेस को लगता है, ‘डकैती करना’ उसका हक है और कोई सवाल भी न पूछे

संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करना भाजपा का सिद्धांत रहा है. कांग्रेस नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के समक्ष आज सोनिया गांधी की पेशी के खिलाफ जिस प्रकार सत्याग्रह का नाटक कर रही है, पूरा देश उसे देख रहा है.'

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में प्रमुख विपक्षी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने आरोप में कहा है, ‘कांग्रेस को लगता है कि डकैती करना उसका हक है और किसी को उस पर सवाल भी नहीं उठाना चाहिए.’ उन्होंने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ किए जाने के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ करने को लेकर पार्टी की निंदा की. सोनिया गांधी मामले में उनसे पूछताछ के दूसरे दौर के लिए मंगलवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुईं.

भ्रष्टाचारी ये न सोचें कि जांच नहीं होगी

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा कार्यालय ‘कुशाभाऊ ठाकरे परिसर’ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे कई बार लगता है कि कांग्रेस के लिए ईडी का अर्थ ‘एन्टाइटलमेंट फॉर डकॉइटी’ (डकैती करने का अधिकार) है. उन्हें लगता था कि डकैती करना उनका अधिकार है और किसी को उनसे सवाल नहीं करना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके खिलाफ जांच नहीं की जाएगी.

भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करना भाजपा का सिद्धांत

संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करना भाजपा का सिद्धांत रहा है. कांग्रेस नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के समक्ष आज सोनिया गांधी की पेशी के खिलाफ जिस प्रकार सत्याग्रह का नाटक कर रही है, पूरा देश उसे देख रहा है.’ उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं बचा है, जिसे वह उठा सके.

सोनिया जी हमें कबूलनामा चाहिए, हंगामा नहीं

संबित पात्रा ने ‘सत्याग्रह’ करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया जी हमें कबूलनामा चाहिए, हंगामा नहीं. पात्रा ने कहा कि कानून के तहत जांच एक उचित प्रक्रिया है. देश में कानून अपना काम करेगा और एक तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचेगा. यह भारत की खूबसूरती है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के पास से 21 करोड़ रुपए नकद राशि जब्त की गई. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन के पास से नकदी मिली और अदालत ने 5,000 करोड़ रुपए के गबन वाले नेशनल हेराल्ड मामले में कड़ी टिप्पणियां कीं.

Also Read: संबित पात्रा का आरोप- नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने तीस्ता सीतलवाड़ को 30 लाख रुपये दिये
सोनिया-राहुल से की जाएगी स्वाभावित पूछताछ

पात्रा ने कहा कि तो भाजपा देश से सवाल करती है कि क्या इन मामलों की जांच नहीं होनी चाहिए? पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जो उनसे स्वाभाविक रूप से पूछताछ की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें