मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपये की उगाही करने का आरोप लगाने वाला प्रभाकर सैल अब तक एनसीबी के जांच दल के समक्ष पेश नहीं हुआ है. समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए बनी एनसीबी की स्पेशल इन्क्वायरी टीम लगातार उससे अपील कर रही है कि वह जांच टीम के सामने आकर अपनी बात रखे. लेकिन, प्रभाकर अब तक सामने नहीं आया है.
स्पेशल जांच टीम की अगुवाई कर रहे एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल, जो विजिलेंस चीफ भी हैं, ने मीडिया के जरिये अपील करने के बाद अब मुंबई पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है. मुंबई पुलिस से एनसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने आग्रह किया है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर सैल को जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए कहा जाये.
एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए दिल्ली से मुंबई आयी 5 सदस्यीय दल के प्रमुख ने मुंबई पुलिस से आग्रह किया है कि वह एसआईटी के समक्ष प्रभाकर को पेश करे. मुंबई पुलिस ने एसआईटी के चीफ ज्ञानेश्वर सिंह से कहा है कि उसने प्रभाकर सैल से कहा है कि वह जांच दल के बताये समय और जगह पर जाकर अपनी गवाही दे.
Also Read: NCB के समीर वानखेड़े को झटका, स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट का आदेश देने से इंकार
इससे पहले, शुक्रवार को ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडिया के जरिये प्रभाकर सैल से अपील की थी कि वह एसआईटी के सामने आये और मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जो भी तथ्य उसके पास है, उसके बारे में जांच दल को विस्तार से बताये, ताकि समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा था कि एसआईटी ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर गवाह को पेश करने में मदद मांगी थी.
#UPDATE | In a letter to Special Enquiry Team which is probing allegations against NCB officer Sameer Wankhede, Mumbai Police says it has asked Prabhakar Sail, a witnesses in the drugs-on-cruise case, to appear before the team at the time & place designated by the team https://t.co/c4IMS8AAye
— ANI (@ANI) October 30, 2021
इसके बाद ही मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया है कि उसने प्रभाकर सैल से कहा है कि वह एसआईटी के समक्ष अपनी बात रखे. मीडिया सूत्रों ने इससे पहले खबर दी थी कि प्रभाकर सैल मुंबई पुलिस के संपर्क में है. इसलिए एसआईटी ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी थी.
ज्ञात हो कि किरण गोसावी के यहां काम करने वाले प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे थे. प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि इसमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिये जाने थे, जबकि बाकी पैसे अन्य अफसरों को दिया जाना था.
महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने इन आरोपों को जोर-शोर से मीडिया के समक्ष उठाया था. बाद में इस मामले में एनसीबी ने आंतरिक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की 5 सदस्यीय टीम इन दिनों मुंबई में है, लेकिन सनसनीखेज आरोप लगाने वाला सैल अब तक जांच दल के सामने नहीं आया है.
Posted By: Mithilesh Jha