यह क्या किया तूने Sameer Dawood Wankhede? नवाब मलिक ने फिर फोड़ा ‘ट्वीट बम’
Sameer Dawood Wankhede: तस्वीर को शेयर करते हुए नवाब मलिक ने एक बार फिर से अपने उन दावों को बल देने का काम किया है, जिसके मुताबिक समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया था.
Sameer Wankhede: बॉम्बे हाईकोर्ट में समीर वानखेड़े के पिता की याचिका पर आज सुनवाई होनी है. इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक ट्वीट बम फोड़ दिया है. दरअसल नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. तस्वीर में वह जालीदार टोपी पहने हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि काज़ी के साथ बैठे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए नवाब मलिक ने एक बार फिर से अपने उन दावों को बल देने का काम किया है, जिसके मुताबिक समीर वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाया था. तस्वीर साझा करते हुए नवाब मलिक ने लिखा है, समीर दाऊद वानखेड़े ‘निकाहनामा’ पर हस्ताक्षर करते हुए…
कबूल है, कबूल है, कबूल है…
यह क्या किया तुने Sameer Dawood Wankhede ? pic.twitter.com/VaVMZbrNo0— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 21, 2021
आगे उन्होंने लिखा कि कबूल है, कबूल है, कबूल है…यह क्या किया तुने Sameer Dawood Wankhede ?
Photograph of Sameer Dawood Wankhede signing his 'Nikah Nama' pic.twitter.com/lSQz56RqoW
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 22, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने पिछले दिनों कहा था कि आर्यन खान की जमानत याचिका पर बम्बई उच्च न्यायालय के विस्तृत आदेश ने उनके इस दावे की पुष्टि की कि खान और अन्य के खिलाफ ड्रग्स मामला फर्जी था. मलिक ने कहा कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को अदालत के निष्कर्षों के बाद निलंबित कर दिया जाना चाहिए.
यदि आपको याद हो तो महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक तब से वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं, जब एनसीबी अधिकारी ने दो अक्टूबर को मुंबई तट के पास एक क्रूज पर छापेमारी की थी, जिस दौरान ड्रग्स कथित रूप से जब्त किए गए थे और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन को 28 अक्टूबर को जमानत मिली थी, जबकि विस्तृत आदेश गत शनिवार को उपलब्ध हुआ.
Posted By : Amitabh Kumar