नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की बहन यासमीन वानखेड़े ने महिला आयोग के समक्ष गुहार लगायी है. यासमीन ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग और पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करायी है और एक महिला के रूप में अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए गुहार लगायी है.
यास्मीन ने महिला आयोग को पत्र लिखकर एक महिला के रूप में अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का अनुरोध किया, क्योंकि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाये गये आरोपों को साबित करने के लिए यासमीन की तसवीरों का उपयोग किया है, जिसे उन्होंने यासमीन के सोशल मीडिया एकाउंट से उठाया है.
Mumbai | NCB Sameer Wankhede's sister Yasmeen Wankhede writes to National Commission for Women requesting "to safeguard her constitutional rights as a woman." She has also filed a police complaint to register FIR against Maharashtra minister Nawab Malik.
(file pic) pic.twitter.com/u7Y40Nh9U8
— ANI (@ANI) October 27, 2021
Also Read: आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत पर बंबई हाईकोर्ट में आज क्या-क्या हुआ? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
गौरतलब है कि ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 20 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें नवाब मलिक के दामाद भी शामिल हैं. इसके बाद नवाब मलिक समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर हो गये हैं और उनपर जबरन वसूली, जाली सर्टिफिकेट देने सहित कई अन्य आरोप लगाये हैं और उनमें उनकी बहन यासमीन का भी जिक्र किया है.
मलिक ने फ्लेचर पटेल के साथ यासमीन की एक तसवीर पोस्ट की है जो एनसीबी के कुछ मामलों में गवाह था और दावा किया कि समीर वानखेड़े ने एनसीबी के मामलों में गवाह के रूप में एक दोस्त का इस्तेमाल किया.
Posted By : Rajneesh Anand