Sameer Wankhede Updates : समीर वानखेड़े के परिवार को जान का खतरा, बोलीं पत्नी और बहन- कोई देखता भी है तो…
Sameer Wankhede Updates : क्रांति वानखेड़े ने कहा कि समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए. एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव ऐसा नहीं कर सकता है.
Sameer Wankhede Updates : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों से एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का परिवार आहत है. मामले को लेकर उनकी पत्नी और बहन का बयान सामने आया है. नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फोन टैप का आरोप पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा है कि ये सारे दावे झूठे हैं और यदि उनके पास ऐसा कोई सबूत है तो वे कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा. ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा.
आगे क्रांति वानखेड़े ने कहा कि समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए. एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव ऐसा नहीं कर सकता है. फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर समीर वानखेड़े ने यह बात कही.
Mumbai | I have been given police protection as our family is receiving death threats… A lot of people may benefit if Sameer Wankhede is removed from his current post at Narcotics Control Bureau: Kranti Redkar Wankhede, wife of NCB officer Sameer Wankhede pic.twitter.com/EAYTWVW6bQ
— ANI (@ANI) October 26, 2021
समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर : क्रांति
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को परेशानी होती होगी. बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं और उनकी परेशानी का अंत हो जाए. उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमें जान का खतरा है. हमें, हमारे बच्चों को और मेरे परिवार को डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है. कोई हमारी तरफ देखता है तो लगता है कि क्यों देख रहा है. हमने सारे मैसेज संभाल कर रखे हैं और समय आने पर सामने रखेंगे.
Also Read: समीर वानखेड़े को वापस करनी होगी अपनी सारी तनख्वाह, बोले नवाब मलिक, पिता के नाम का उठाया गलत फायदा
हमारी जान को खतरा : यास्मीन
एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने नवाब मलिक पर हमला करते हुए कहा कि नौकरशाह के जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला वह कौन होता है? हमें जान का खतरा है. हमें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. मुझे लगता है कि मुझे भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए.
Mumbai | Who's he (Nawab Malik) to look for a bureaucrat's birth certificate? His research team calls a picture posted in Bombay from Dubai…We're receiving death, threat calls. I feel I should also present false evidence…everyday: Yasmeen, NCB officer Sameer Wankhede's sister pic.twitter.com/ypaIzWtDae
— ANI (@ANI) October 26, 2021
मलिक अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से लगा रहे हैं आरोप
यहां चर्चा कर दें कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से लगातार वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वानखेड़े ने पुलिस से उनके परिवार के सदस्य की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी मांगी थी.
Posted By : Amitabh Kumar