Sangrur Lok Sabha bypoll: CM अरविंद केजरीवाल 20 जून को पंजाब के संगरूर में करेंगे रोड शो
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 जून को पंजाब के संगरूर में रोड शो करेंगे. वह आप प्रत्याशी गुरमेल सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे. गौरतलब है कि धूरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनने के बाद सीएम भगवंत मान ने लोकसभा सीट खाली कर दी थी.
पंजाब की संगरूर लोकसभा उपचुनाव (Sangrur Lok Sabha bypoll) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की साख दांव पर लगी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) 20 जून को पंजाब के संगरूर में रोड शो करेंगे. वह आप प्रत्याशी गुरमेल सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे. गौरतलब है कि धूरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनने के बाद सीएम भगवंत मान ने लोकसभा सीट खाली कर दी थी.
Also Read: दिल्ली-पंजाब की तरह कर्नाटक में भी बनेगी ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार, बोले अरविंद केजरीवाल
उपचुनाव में सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत
संगरूर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी समेत भाजपा, कांग्रेस, और शिरोमणि अकाली दल ने ताकत झोक दी है. राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह पहला उपचुाव हो रहा है. गौरतलब है कि पंजाब में आप के इकलौते सांसद भगवंत मान थे. जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद संगरूर लोकसभा सीट को खाली कर दिया था. ऐसे में आम आदमी पार्टी अगर संगरूर चुनाव हार जाती है तो आप शून्य पा आ जायेगी.
मूसेवाला की हत्या से आप की बढ़ी मुश्किलें
आम आदमी पार्टी के लिए संगरूर लोकसभा उपचुनाव जीतना आसान माना जा रहा था, लेकिन प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मान सराकर की जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों ने अबतक इसपर कुछ नहीं कहा है. अब देखना है कि आम आदमी पार्टी इस सीट को बचा पाती है या नहीं, अगर आप विपक्ष के चक्रव्यूह में फंसकर हार जाती है तो पंजाब में आम आदमी पार्टी शून्य पर हो जाएगी.
भाजपा ने ढिल्लों और कांग्रेस ने गोल्डी को मैदान में उतारा
संगरूर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने ढिल्लों को उतारा है. ढिल्लों ने इससे पहले कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. वहीं, कांग्रस ने इस चुनाव में दलवीर सिंह गोल्डी पर दांव खेला है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की ओर से सिमरनजीत सिंह और शिरोमणि अकाली दल (बादल) से कमदीप कौर मैदान में हैं. गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में भगवंत मान के हारने की उम्मिद जाताई गई थी, लेकिन भगवंत मान ने 1 लाख से अधिक मतों से संगरूर में जीत हासिल की थी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.