14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanjay Gandhi Birthday : संजय गांधी की मौत का गम इन दो तस्वीरों से समझिए, टूट गईं थीं इंदिरा गांधी

Sanjay Gandhi Birthday : संजय गांधी की मौत के बाद टूट गईं थीं मां इंदिरा गांधी. इन दो तस्वीरों से आप भी समझ पाएंगे दर्द.

Sanjay Gandhi Birthday : संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को राजधानी दिल्ली में हुआ. वे इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के दूसरे बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के छोटे भाई थे. एक हवाई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. 23 जून 1980 के दिन हुई एक विमान दुर्घटना में संजय गांधी का निधन हो गया. संजय को इंदिरा के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन उनकी मौत से देश की सियासी हवाएं पूरी तरह बदल गईं. आज हम आपके सामने दो तस्वीरें पेश कर रहे हैं. पहले में इंदिरा के साथ उसके दोनों बेटे हैं जबकि दूसरे में केवल राजीव गांधी हैं. ये तस्वीरें History of Congress नाम के एक्स हैंडल से ली गई है.

Gwjha1Taoaihyec
Sanjay gandhi birthday : संजय गांधी की मौत का गम इन दो तस्वीरों से समझिए, टूट गईं थीं इंदिरा गांधी 3

पहली तस्वीर 31 अगस्त, 1960 की है. इसमें नई दिल्ली में तीन मूर्ति भवन में इंदिरा गांधी अपने बेटों राजीव गांधी (दाएं) और संजय गांधी (बाएं) के साथ बगीचे में टहलती हुई दिख रही है. इसमें तीनों खुश नजर आ रहे है.

Gwc7Phvbiaanubc
Sanjay gandhi birthday : संजय गांधी की मौत का गम इन दो तस्वीरों से समझिए, टूट गईं थीं इंदिरा गांधी 4

दूसरी तस्वीर 25 जून 1980 की है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने बड़े बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ नई दिल्ली में गांधी निवास पर अपने छोटे बेटे संजय गांधी की मृत्यु से दुखी नजर आ रहीं हैं. एक मां के लिए बेटे के जाने का गम क्या होता है, यह तस्वीर में साफ नजर आ रहा है.

Read Also : इमरजेंसी के बाद चुनाव हार कर कैसे रहती थीं इंदिरा? जानें गांधी परिवार की बहुओं से कैसे रहे रिश्ते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें