Loading election data...

संजय राउत का बागी विधायकों पर वार,कहा- मध्यावधि चुनाव होने दे…सब कुछ होगा स्पष्ट, कौन जीतेगा-कौन हारेगा

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, शिवसेना के रूप में हमें 100 सीटें जीतने का भरोसा है...उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मध्यावधि चुनाव होने दें और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.. कौन जीतेगा और कौन हारेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 1:02 PM

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में बीते दिनों हुए फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत हासिल कर ली थी. अब सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना से बागी हुए विधायकों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, हमें अब भी उम्मीद है कि ये विधायक लौट आएंगे… बागियों से हमारी हमेशा बातचीत होती थी… ये हमारे लोग हैं, वापस आएंगे. ‘सुभा का भूला अगर शाम को घर आ जाए, तो उससे भूला नहीं कहते’.

संजय राउत ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा, शिवसेना बाबा ठाकरे की है. किसी और का नहीं हो सकता. आप इसे पैसे के जरिए हाईजैक नहीं कर सकते. सीएम ममता बनर्जी ने कहा है, सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि कुछ और भी दिया. जब इस ‘कुछ’ का खुलासा होगा तो बड़ा खुलासा होगा. संजय राउत ने कहा, शिवसेना के रूप में हमें 100 सीटें जीतने का भरोसा है…उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मध्यावधि चुनाव होने दें और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.. कौन जीतेगा और कौन हारेगा.


एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर साधा था निशाना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते सोमवार को शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को घेरे रहने वाली ”मंडली” पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पार्टी के सांसद संजय राउत को आडे़ हाथों लिया और कहा, ”किसी ने हमें बैल कहा था, जिनको गुवाहाटी में देवी कामाख्या को चढ़ाया जाना था. देवी ने हमसे कहा कि वह ऐसा बैल नहीं चाहती, जो बहुत बोलता है.”


Also Read: रघु शर्मा का ऐलान कहा, कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव, नतीजों के बाद CM चेहरे का होगा फैसला
एकनाथ शिंदे ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा, ”10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान शिवसेना का एक उम्मीदवार हार गया था. अब लगता है कि दूसरा उम्मीदवार चुनाव हार जाना चाहिए था.” शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव में दो उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से एक उम्मीदवार राउत ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को भाजपा के धनंजय महाडिक के सामने हार का सामना करना पड़ा था. (भाषा)

Next Article

Exit mobile version