संजय राउत का बागी विधायकों पर वार,कहा- मध्यावधि चुनाव होने दे…सब कुछ होगा स्पष्ट, कौन जीतेगा-कौन हारेगा
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, शिवसेना के रूप में हमें 100 सीटें जीतने का भरोसा है...उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मध्यावधि चुनाव होने दें और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.. कौन जीतेगा और कौन हारेगा.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में बीते दिनों हुए फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत हासिल कर ली थी. अब सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना से बागी हुए विधायकों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, हमें अब भी उम्मीद है कि ये विधायक लौट आएंगे… बागियों से हमारी हमेशा बातचीत होती थी… ये हमारे लोग हैं, वापस आएंगे. ‘सुभा का भूला अगर शाम को घर आ जाए, तो उससे भूला नहीं कहते’.
संजय राउत ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, शिवसेना बाबा ठाकरे की है. किसी और का नहीं हो सकता. आप इसे पैसे के जरिए हाईजैक नहीं कर सकते. सीएम ममता बनर्जी ने कहा है, सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि कुछ और भी दिया. जब इस ‘कुछ’ का खुलासा होगा तो बड़ा खुलासा होगा. संजय राउत ने कहा, शिवसेना के रूप में हमें 100 सीटें जीतने का भरोसा है…उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मध्यावधि चुनाव होने दें और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.. कौन जीतेगा और कौन हारेगा.
Mumbai | We are confident of winning 100 seats as Shivsena… Uddhav Thackeray had said let's have mid-term polls and everything will be clear.. who will win & who will lose: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/Iz044vpRs7
— ANI (@ANI) July 5, 2022
Mumbai | Shiv Sena is Baba Thackeray's. Cannot be anyone else's. You cannot hijack it through money. CM Mamata Banerjee has said, not just money but something else was also given. It will be a big expose when this 'something' is revealed: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/sHbqLgkAs4
— ANI (@ANI) July 5, 2022
एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर साधा था निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते सोमवार को शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को घेरे रहने वाली ”मंडली” पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पार्टी के सांसद संजय राउत को आडे़ हाथों लिया और कहा, ”किसी ने हमें बैल कहा था, जिनको गुवाहाटी में देवी कामाख्या को चढ़ाया जाना था. देवी ने हमसे कहा कि वह ऐसा बैल नहीं चाहती, जो बहुत बोलता है.”
Mumbai | We are still hopeful that these MLAs will return back… We were always in talks with rebels… They are our people, will come back. 'Subha ka bhoola agar shaam ko ghar aa jaye to usse bhoola nahi kehte': Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/8GnOsXB7CH
— ANI (@ANI) July 5, 2022
Also Read: रघु शर्मा का ऐलान कहा, कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव, नतीजों के बाद CM चेहरे का होगा फैसला
एकनाथ शिंदे ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा, ”10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान शिवसेना का एक उम्मीदवार हार गया था. अब लगता है कि दूसरा उम्मीदवार चुनाव हार जाना चाहिए था.” शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव में दो उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से एक उम्मीदवार राउत ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को भाजपा के धनंजय महाडिक के सामने हार का सामना करना पड़ा था. (भाषा)