महाराष्ट्र: ‘अब भी ठाकरे और शिवसेना का खौफ, ये डर अच्छा है’, अमित शाह के बयान पर संजय राउत का पलटवार

नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा जिसके बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा, 'नांदेड़ में अमित शाह के 20 मिनट के भाषण में 7 मिनट उन्होंने उद्धव ठाकरे पर ही बोला, जिसका मतलब है कि मातोश्री का दबदबा अब भी कायम है.

By Abhishek Anand | June 11, 2023 11:52 AM
an image

शनिवार को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी के संपर्क अभियान के तहत नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा जिसके बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा, ‘नांदेड़ में अमित शाह के 20 मिनट के भाषण में 7 मिनट उन्होंने उद्धव ठाकरे पर ही बोला, जिसका मतलब है कि मातोश्री का दबदबा अब भी कायम है. शिवसेना पार्टी तोड़ दी गई, और देशद्रोहियों को नाम और चिन्ह दे दिए गए. इसके बाद भी उनके दीमकों में ठाकरे और शिवसेना का डर दिख रहा है, ये डर अच्छा है.


कुछ ऐसे शिवसैनिक थे जो उद्धव ठाकरे की नीतियों से थक चुके थे- अमित शाह 

आपको बताएं मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी के संपर्क अभियान के तहत नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को नहीं गिराया, बल्कि कुछ ऐसे शिवसैनिक थे जो उद्धव ठाकरे की नीतियों से थक चुके थे और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ जाने को तैयार नहीं थे.

शाह ने उद्धव पर धोखा देने का आरोप लगाया 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे पर 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)से हाथ मिलाकर बीजेपी को धोखा देने का आरोप लगाया है.

उद्धव ठाकरे ने वादा तोड़ा- अमित शाह 

अमित शाह ने कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे से बात की थी कि अगर चुनाव में एनडीए गठबंधन जीतता है तो देंवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे. इस पर उद्धव राजी भी हो गए थे. लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उद्धव ने ये वादा तोड़ दिया था. उन्होंन कहा कि ठाकरे एनसीपी की गोद में जाकर बैठ गए. अमित शाह ने कहा कि धोखाधड़ी और विश्वासघात का काम उद्धव ठाकरे ने किया था. चुनाव मोदी जी और देवेंद्र जी के नाम पर लड़ा गया और वह मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए.

Also Read: अब शिंदे खेमे की नजर शिवसेना भवन और ‘सामना’ पर ? जानें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने क्या कहा

Exit mobile version