Sanjay Raut/ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर रविवार सुबह छापा मारा है. इस कार्रवाई के खिलाफ संजय राउत के घर के बाहर समर्थक पहुंचे और ED-BJP के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले पर शिवसेना सांसद और नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है.
शिवसेना सांसद और नेता संजय राउत ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत…मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा…मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे.
Also Read: ED रेड के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- हमारी जंग जारी रहेगी
यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे. उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था. राउत को मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले संबंधित लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था. वहीं, राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है.
महाराष्ट्र आणि शिवसेना लढत राहील.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 31, 2022
पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) की तलाशी के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता पार्टी नेता संजय राउत के आवास के बाहर जमा हुए.
बताया जा रहा है कि संजय राउत को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है. यहां चर्चा कर दें कि संजय राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले में जांच के दायरे में हैं. उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप जाचं एजेंसी ने लगाया है. रविवार सुबह ईडी की एक टीम मुंबई के भांडुप स्थित घर पहुंची है.