उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद संजय राउत का छलका दर्द, कहा- शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई…
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुआ है. यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है. हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे.
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बीते दिनों उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. यही नहीं उन्होंने सीएम पद के साथ-साथ विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी है. अब इस मामले में संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुआ है. यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है. हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे. उन्होंने आगे कहा, कल जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, तो हम भावुक हो गए. उद्धव ठाकरे पर सभी का भरोसा है. हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं. सोनिया गांधी और शरद पवार को उन पर भरोसा है.
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने की थी बगावत
उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, अब सभी की निगाहें राजभवन पर टिकी हैं. भाजपा की ओर से जल्द ही राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने की संभावना है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के 55 विधायकों के सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के खिलाफ बगावत करने के बाद राज्य में सरकार बदलने की नौबत आई है. भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात कोश्यारी से मुलाकात की थी और ठाकरे सरकार के बहुमत खोने का दावा करते हुए शक्ति परीक्षण कराने का अनुरोध किया था.
Shiv Sena is not born for power, power is born for Shiv Sena. This has always been Balasaheb Thackeray's mantra. We will work & come to power on our own once again: Shiv Sena leader Sanjay Raut#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/cb2XN6VIqT
— ANI (@ANI) June 30, 2022
उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
इस पूरे प्रकरण के बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात राजभवन में राज्यपाल कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उद्धव ठाकरे ने एक संबोधन में कहा था, ”मैं यह खेल नहीं खेलना चाहता. शिवसेना प्रमुख (बाला साहेब ठाकरे) की वजह से राजनीतिक रूप से आगे बढ़े लोगों को अगर इस बात से खुशी मिलती है कि उन्होंने उनके (बाला साहेब) बेटे को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया, तो यह मेरी गलती है कि मैंने उन पर विश्वास किया.”
#Maharashtra | We got emotional yesterday when Uddhav Thackeray resigned as Chief Minister. Everyone has faith in Uddhav Thackeray; people of every caste & religion support him. Sonia Gandhi and Sharad Pawar trust him: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/g1HzWuiEqg
— ANI (@ANI) June 30, 2022
भाजपा की मुंबई में कई बैठकें
उद्धव ठाकरे के इस कदम की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तारीफ भी की. ठाकरे ने कहा कि वह खुश हैं कि वह औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के अपने पिता के सपने को पूरा कर पाए. उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल ने बुधवार को इन दोनों शहरों के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे से भाजपा के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, पार्टी के कई नेताओं ने मिठाइयां भी बांटीं. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस के आज अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने, पार्टी की आगे की रणनीति सहित विभिन्न जानकारियां मीडिया के साथ साझा करने की उम्मीद है. 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे फडणवीस के एक बार फिर इस पद पर काबिज होने की उम्मीद है. सूरत और गुवाहाटी के बाद गोवा के एक लग्जरी होटल में ठहरे बागी विधायक एकनाथ शिंदे के भी जल्द ही मुंबई पहुंचने की संभावना है.
Also Read: बागी शिवसैनिकों पर संजय राउत ने की तीखी टिप्पणी, ‘जहालत’… से जोड़कर की तुलना
बागी विधायकों की सुरक्षा कड़ी
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि शिंदे का नेतृत्व वाला समूह किसी पार्टी से हाथ मिलाएगा या नहीं. शिंदे ने बुधवार रात एक बार फिर दोहराया था कि वह शिवसैनिक हैं और हमेशा शिवसेना में ही रहेंगे. इस बीच, महाराष्ट्र विधानमंडल के सचिव राजेंद्र भागवत ने एक बयान में कहा कि आज विधानसभा का कोई विशेष सत्र नहीं बुलाया जाएगा, क्योंकि इसे शक्ति परीक्षण की वजह से बुलाया जा रहा था, लेकिन अब उसकी जरूरत नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना के बागी विधायकों के जल्द ही मुंबई लौटने की खबरों के बीच पुलिस ने शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. (भाषा)