‘मुझे भी मिला था गुवाहाटी जाने का ऑफर’, Sanjay Raut ने कही ये बात
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इडी के द्वारा मुझे बुलाया गया. लोगों के मन में कुछ शंका है कि ये राजनीतिक दबाव में किया गया है, ऐसी कोई बात नहीं है. जानें Sanjay Raut को क्या मिला था ऑफर
महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन के बाद बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मुझे भी गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव मिला था. मैं बालासाहेब ठाकरे का अनुसरण करता हूं इसलिए मैं वहां नहीं पहुंचा. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूछताछ के संबंध में राउत ने कहा कि जब सच्चाई आपके पक्ष में है, तो डर क्यों है ? उनके मन में शंका थी, टाइमिंग की थोड़ी समस्या है कि यही टाइमिंग आखिर क्यों ? 10 घंटे तक मैं उनके साथ रहा.
ईडी अधिकारी बहुत अच्छे से मेरे साथ पेश आएआगे शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ईडी अधिकारी बहुत अच्छे से मेरे साथ पेश आए. मैंने सभी प्रश्नों का जवाब दिया. मैंने उन्हें कहा कि यदि आपको लगता है कि मुझे वापस आना चाहिए तो मैं फिर आ जाऊंगा. उन्होंने कहा कि इस देश का एक ज़िम्मेदार नागरिक हूं. सांसद होने की वजह से मेरा ये कर्तव्य है कि जब देश की कोई भी जांच एजेंसी मुझे बुलाती है तो मैं उनके समक्ष जाकर बयान दूं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इडी के द्वारा मुझे बुलाया गया. लोगों के मन में कुछ शंका है कि ये राजनीतिक दबाव में किया गया है, ऐसी कोई बात नहीं है.
शिवसेना सांसद संजय राउत से 10 घंटे पूछताछशिवसेना नेता संजय राउत शुक्रवार को मनी लॉऩड्रिंग के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए और 10 घंटे से अधिक समय बाद बाहर निकले. इसे बाद संजय राउत ने कहा कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिये और अगर उन्हें तलब किया गया तो वह फिर से केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होंगे. राउत पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे और रात करीब 10 बजे वहां से बाहर निकले.
Also Read: Shiv Sena Row: उद्धव ठाकरे ने CM एकनाथ शिंदे को दिखाया बाहर का रास्ता, शिवसेना से किया बर्खास्त क्या है मामलाईडी ने मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन: विकास और राउत की पत्नी तथा दोस्तों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए राज्यसभा सदस्य को तलब किया था. एजेंसी ने राउत को 28 जून को तलब किया था. हालांकि, राउत ने ईडी के समन को उन्हें पार्टी के विधायकों की बगावत के मद्देनजर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से लड़ने से रोकने की ‘‘साजिश” बताया था और कहा था कि वह मंगलवार को एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें अलीबाग में एक बैठक में भाग लेना है. इसके बाद ईडी ने नया समन जारी करते हुए उन्हें शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा था.
भाषा इनपुट के साथ